Operation Sindoor: : भारत ने जबाबी करवाई में लाहौर-कराची समेत कई शहरों पर किया हमला

पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को गिराने के बाद पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 और 2 J -17 को भी मार गिराया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें लाहौर और सियालकोट को निशाना बनाया गया

DrashtaNews

इजराइली पत्रकार डेनियल पर्ल का हत्यारा अब्दुल रऊफ भी मारा गया।
-पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को गिराने के बाद पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 और 2 J -17 को भी मार गिराया।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच खूनी हमले जारी हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है।पाकिस्तान ने 8 मई को रात होते ही मिसाइल से अटैक करना शुरू कर दिया। तैयार बैठी भारतीय सेना ने पाकिस्तान की मिसाइलों, ड्रोन और फाइटर जेट को मार गिराया। पाकिस्तान ने एक साथ कई शहरों को निशाना बनाया था लेकिन भारतीय सेना ने उसके हमले को नाकाम कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और लाहौर पर अटैक कर दिया। भारत ने मिसाइल और ड्रोन से पाकिस्तान पर हमला किया। भारत द्वारा कराची पर किया गया ये बड़ा हमला है। इसके साथ ही सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में भी हमला किया।

भारतीय सेना ने F-16 और 2 J -17 को मार गिराया
पाकिस्तान ने अंधेरा होते ही भारत पर बड़े हमले की साजिश रची थी लेकिन तैयार बैठी भारतीय सेना उसके हमले को नाकाम दिया। पाकिस्तान के मिसाइलों और ड्रोन को गिराने के बाद पाकिस्तान के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान F-16 और 2 J -17 को भी मार गिराया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें लाहौर और सियालकोट को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर बड़े धमाके हुए हैं और दोनों जगहों पर पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है।
भारत ने दिया करारा जवाब
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया था, इसके बाद पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने जवाबी कार्रवाई की बात कही थी। इसके एक दिन बाद ही पाकिस्तान की तरफ से नापाक कोशिश की गई लेकिन सैनिकों ने करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तान ने भारत के 15 जगहों को बनाया था टारगेट
इससे पहले पाकिस्तान 8 मई की सुबह-सुबह भारत के 15 जगहों को चुनकर हमला करने की कोशिश की थी, यह हमला ड्रोन और मिसाइल से किया गया था लेकिन भारतीय सेना इसे भी नाकाम कर दिया था। इसी से बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई की शाम को हमला किया लेकिन फिर से मुंह की खानी पड़ी है।

पत्रकार का हत्यारा अब्दुल रऊफ मारा गया

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में बुधवार को पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रऊफ अजहर की मौत हो गई। अब्दुल रऊफ 2002 में इजराइली पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या करने वाले अल-कायदा से जुड़े आतंकियों में शामिल था। डेनियल पर्ल वाल स्ट्रीट जर्नल के साउथ एशिया ब्यूरो के हेड थे। 23 जनवरी 2002 को कराची से उनका अपहरण कर लिया गया था। 9 दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या का वीडियो भी जारी किया था।

भारत फाइटर जेट्स गिराने के सबूत दे- पाकिस्तानी मंत्री अताउल्लाह तरार

पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने दावा किया है कि पिछले 36 घंटे में भारत के 80 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान पर हमला किया है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए हैं। ​​​​​​ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया। गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है। हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया . पाकिस्तानी मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि भारत अपने दावे को सही साबित करने के लिए पाकिस्तान के गिराए गए फाइटर जेट्स और पकड़े गए पायलट का सबूत दे। मैं 100 फीसदी इस दावे से इनकार करता हूं।

Scroll to Top