महाकुंभ में एक बार फिर लगी भीषण आग ,पंडाल सहित रुपयों से भरे 2 बैग भी राख

महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल जल गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

DrashtaNews

प्रयागराज। महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल जल गए। शिविर के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि रुपयों से भरा बैग भी जल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है।

फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल सका है। मेले में जबरदस्त भीड़ की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में देरी हुई। बताया गया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में शास्त्री ब्रिज एवं रेलवे ब्रिज की बीच मोरी मार्ग पर लवकुश सेवा मंडल धाम, अयोध्या का शिविर है। यहां कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अलग-अलग टेंट बनाए गए थे। कल्पवासियों के जाने के बाद टेंट खाली हो गए थे। शिविर को भी हटाने का काम चल रहा है। इसी बीच शनिवार शाम अचानक एक टेंट में आग लग गई। धुंए का गुबार और आग की लपटें आसमान में उठने लगी, जिसे देख श्रद्धालुओं व दूसरे शिविर में रहने वालों में खलबली मच गई।

एडीजी जोन भानु भास्कर और डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण भी आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों के साथ पहुंचे। सभी टीमों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया, मगर तब तक एक स्टोर और उसके भीतर रखा खाद्यान्न, रजाई-गद्दा सहित अन्य सामन व आठ टेंट जल चुके थे। सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण अग्निशमनकर्मियों को जल्द पहुंचने में दिक्कत हुई। शिविर के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि रुपयों से भरा बैग भी जल गया। उधर, शुक्रवार देर रात टीकर माफी चौराहे पर खड़ी एक कार भी आग लगने से जल गई थी।

आग लगने की घटना पर DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि  कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में लवकुश सेवा मंडल एक कैंप चलाता था जिसमें कुछ टेंट लगे हुए थे, उनके स्टोर रूम में कुछ अनाज, कुछ कंबल आदि थे। वहां रखी सामग्री में आग लग गई, किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की घटना की सूचना कुंभ पुलिस को शाम करीब 6.15 बजे मिली। 5 से 7 मिनट में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।

महाकुंभ में चौथी बार लगी आग…

19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए।

30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।

7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए।

15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी। इसे बुझा लिया गया है।

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर एक और याचिका

महाकुंभ में मौनी अमावस्या की भगदड़ और श्रद्धालुओं की परेशानी को लेकर एक और याचिका दाखिल हुई है। पूर्व पार्षद कमलेश सिंह की ओर से दाखिल याचिका में पूरे महाकुंभ के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का हवाला दिया गया है।

श्रद्धालुओं को न केवल 25-30 किमी तक पैदल चलना पड़ा, बल्कि शहर के लोग अब तक लगातार जाम से जूझ रहे हैं। गंगा पर बनाए गए 30 पांटून पुलों में से अधिकतर बंद रखे गए। इस कारण श्रद्धालुओं को आने-जाने में मेला क्षेत्र में इधर-उधर भटकना पड़ा। इसी कारण वहां कई स्थानों पर भगदड़ हुई। लापरवाही के कारण ही कई जगह आग लग गई। शटल बसों को सुचारू रूप से चलाया नहीं गया।

Scroll to Top