दिल्ली विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को वोट, 8 फरवरी को मतगणना
ED, CBI और IT केंद्र सरकार के राजनीतिक हथियार- राहुल गांधी
-‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो युवाओं को रोजगार सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक कानून ‘राइट टू अप्रेंटिसशिप’ संसद में पारित किया जाएगा।
-एक तरफ न्याय, स्वतंत्रता और समानता है। दूसरी तरफ RSS, PM मोदी और उनकी सरकार है।
तिरुनेलवेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चुनावी सभा की। राहुल ने कहा कि भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ न्याय, स्वतंत्रता और समानता है। दूसरी तरफ RSS, PM मोदी और उनकी सरकार है।
अवश्य पढ़ें : “चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का यह चुनाव” – राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने कहा उन्होंने कहा, “आज केंद्र सरकार ED, CBI और IT का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है। प्रधानमंत्री खुद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं। कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिए गए। विपक्षी नेताओं को धमकी दी जा रही है।
अवश्य पढ़ें : लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई की मेरी गारंटी – सांसद राहुल गांधी
राहुल ने कहा- भारत में कई भाषाएं, संस्कृति और इतिहास है। हमारे लिए सब बराबर और जरूरी है। हालांकि, मोदी कहते हैं कि एक देश, एक नेता और एक भाषा होनी चाहिए। इसी बात की लड़ाई है। तमिल, बंगाली और देश की दूसरी भाषाओं के बिना भारत पूरा नहीं हो सकता।
राहुल ने आगे कहा- भाजपा के नेता खुलेआम कहते हैं कि अगर वे फिर से सत्ता में आए तो संविधान बदल देंगे। पीएम मोदी को केवल इस बात की परवाह है कि इस देश के वित्त और संचार प्रणाली पर उनका एकाधिकार है। पहले पूरी दुनिया भारत को लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ कहती थी। वे आज कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र अब लोकतंत्र नहीं रहा।
अवश्य पढ़ें : ‘ जनविरोधी कानूनों ‘ की होगी समीक्षा, कांग्रेस ने ‘न्याय पत्र’ किया जारी
हमारी सरकार बनी तो केंद्र में 30 लाख नौकरी देंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भरने और युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक कानून बनाने का शुक्रवार को आश्वासन दिया। तमिलनाडु में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आता है, तो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार में 30 लाख रिक्त पद हैं और ये नौकरियां युवाओं को प्रदान की जाएंगी। गांधी ने कहा कि सभी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए एक कानून ‘राइट टू अप्रेंटिसशिप’ संसद में पारित किया जाएगा।
अवश्य पढ़ें : तानाशाही के खिलाफ INDIA गठबंधन की ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली
उन्होंने कहा कि देश को आज एक वैचारिक लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है। गांधी ने कहा कि एक तरफ पेरियार ई वी रामासामी जैसे सुधारवादी नेताओं की सामाजिक न्याय, स्वतंत्रता और समानता की विचारधारा है, दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) तथा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के विचार हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी ‘‘एक राष्ट्र, एक नेता और एक भाषा” के पक्षधर हैं। गांधी ने कहा कि उन्हें तमिलनाडु आना बहुत पसंद है और वे राज्य के लोगों से प्यार करते हैं। उन्होंने तमिल संस्कृति, इतिहास और भाषा की प्रशंसा की।
अवश्य पढ़ें : क्या जनसमस्याओं को दरकिनार कर नेताओं का चुनाव करेगी जनता ?
पेरियार, सीएन अन्नादुरई, कामराज और एम करुणानिधि समेत तमिलनाडु के नेताओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आपने देश के बाकी लोगों को दिखाया है कि सामाजिक न्याय के रास्ते पर कैसे चलना है। ” उन्होंने कहा, इसलिए, जब कांग्रेस पार्टी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया तो इसकी शुरुआत तमिलनाडु से की गई।
अवश्य पढ़ें :
एनडीए के ‘अमृतकाल’ में मणिपुर का सर्वनाश
‘ इलेक्टोरल बॉन्ड ‘ दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है-सांसद राहुल गांधी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘ क्रूर मौन ’
BJP ‘ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी’, पूरी दुनिया में भाजपा की ‘थू-थू’ हो रही है – अखिलेश यादव
‘मोदी की गारंटी’ ‘चाइनीज माल’ वाली गारंटी -तेजस्वी यादव
मोदी सरकार ने की हड़बड़ी में गड़बड़ी तो, राहुल ने छोड़ा ‘ओबीसी’ ब्रह्मास्त्र
कांग्रेस करेगी पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ की घोषणा
‘INDIA’ महिला आरक्षण कानून को लागू करने के लिए संघर्ष करेगा- सोनिया गांधी
60 प्रतिशत OBC वर्ग के हक को छीनेंगे तो यह वर्ग ईंट से ईंट बजा देगा- तेजस्वी यादव