आतंकी हमला : पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र और राज्यों को निर्देश दिये जाने की मांग की गई है। याचिका वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर की गई है।

DrashtaNews

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में दूरदराज और पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र और राज्यों को निर्देश दिये जाने की मांग की गई है। याचिका वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर की गई है। पहलगाम में कल हुए आतंकी हमले का हवाला देते याचिका में मांग की गई है कि आतंकी हमलों के लिहाज से ऐसे संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाने की मांग भी की गई है।

इस बीच खबर है कि सरकार इस हमले के बाद विपक्ष को भरोसे में लेगी। विपक्ष को इस हमले की जानकारी देगी। सूत्रों की मानें तो सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री इस हमले को लेकर विपक्ष को ब्रीफ करेंगे। इसके अलावा सरकार सर्वदलीय बैठक भी बुला सकती है। अमित शाह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में हैं उनके दिल्ली से लौटने के बाद सीसीएस की बैठक होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जा सकता है।

उधर हमले के विरोध में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आगरा आगमन पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इसके लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक 12 किलोमीटर के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया गया है। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में घटनास्थल बैसरण घाटी पहुंचेंगे। जहां आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। इससे पहले उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गृहमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

Scroll to Top