Drashta News

राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है – कांग्रेस नेता राहुल गांधी

DrashtaNews

-नरेंद्र मोदी मुखौटा है। जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस हैं। उनसे कुछ करने को कहा जाता है, वैसे ही मोदी हैं। उनकी 56 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है। मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं।

-देश में 22 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। कांग्रेस, शिवसेना, NCP-SCP के लोग डरकर बीजेपी में गए हैं।

मुंबई। मुंबई में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में निकली भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में इंडिया गठबंधन की एकता नजर आई। यहां के शिवाजी पार्क में हुई सभा में राहुल गांधी ने कहा- राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है। इसी के दम पर वो नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल करा रहे हैं। कांग्रेस, शिवसेना, NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं।

नरेंद्र मोदी मुखौटा है। जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस हैं। उनसे कुछ करने को कहा जाता है, वैसे ही मोदी हैं। उनकी 56 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है। मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं। इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने जनसभा को संबोधित करत हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ईवीएम और इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया।

जान-बूझकर नफरत फैलाई जा रही है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमारा देश मोहब्बत का देश है तो फिर नफरत क्यों। देश में दलितों, गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि नफरत का कोई आधार नहीं होता है। मैं चार हजार किमी चला, किसी ने नहीं कहा कि अग्निवीर योजना अच्छी है। युवाओं ने कहा कि हम जहां सेना में जाने के लिए दौड़ने जाते थे, अब खाली पड़ा है। मुझे दिल से जो लोगों का प्यार मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

आप मुझे जहां बुलाना चाहो, मैं आने को तैयार हूं। जान-बूझकर नफरत फैलाई जा रही है, ताकि आपकी जेब से पैसा निकाल सकें। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलो। ये गांधी जी, भगवान बुद्ध, भगवान राम ने कहा। उन्होंने कहा कि किसी ने कहा था कि राजा की आत्मा ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, ईवीएम में है। देश में 22 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। एक शादी के लिए 10 दिन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुल जाता है।

मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है

आज नरेंद्र मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है। इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम निकाला। यहां सड़कों पर एक्सटॉर्शन चलता है, वो BJP सरकार में कर रहे हैं। कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, फिर वो सीधे इलेक्टोरल बॉन्ड खरीद लेते हैं। कंपनी को प्रॉफिट ही नहीं है और उससे ज्यादा पैसा वो बीजेपी को दे रही है।

यहां मुंबई में किसी भी गुंडे को आप सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स पकड़ा दो। सरकार में यही हो रहा है। सीबीआई की एन्क्वायरी हुई और अडाणी जी को एयरपोर्ट मिल गया। ये चाहते हैं कि छोटे-छोटे दुकानदार खत्म हो जाएं। स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्री ही तो चीन का मुकाबला करेगी। ये इसी को खत्म कर रहे हैं।

इसलिए मोदी मुझसे डरते हैं

इस देश को 90 अफसर चला रहे हैं। मैंने सिस्टम को अंदर से देखा है, इसलिए मोदी जी मुझसे डरते हैं। मुझसे कुछ नहीं छिप सकता। उन अफसरों में तीन पिछड़े हैं। 3 दलित हैं। पॉलिसी ये 90 लोग बनाते हैं। ये सच्ची शक्ति हिंदुस्तान को चला रही है। यहां किसी ने EVM की बात की। EVM के बिना नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीत सकता। हमने चुनाव आयोग से कहा कि विपक्षी पार्टी को ये मशीन दिखा दीजिए। ये कैसी चलती है, ये दिखा दीजिए। हमने कहा कि वोट मशीन में वोट नहीं है, कागज में है। वो कागज की गिनती नहीं करते।

शिवाजी पार्क में हुई रैली में राहुल के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, NCP (शरद गुट) प्रमुख शरद पवार समेत सपा, आम आदमी पार्टी (AAP) सहित I.N.D.I.A ब्लॉक की अन्य पार्टियों के नेता मौजूद हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा में उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी मौजूद रहीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *