– वाराणसी में PM मोदी ने 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की 29 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
-हर विभाग, हर अफसर जिम्मेदारी निभाने लगे हैं। गुणा-गणित का काम नहीं बचा है। आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद…यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार।”
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपये से अधिक की 29 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। एक बयान में कहा गया है कि गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने और गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे मोदी ने कई परियोजनाओं की शुरुआत की।
भारत माता की जय, हर-हर महादेव, माता अन्नपूर्णा के जयकारे के साथ PM मोदी ने भोजपुरी में कहा, “अब जे भी काशी आई त खुश होके ही जाई। सावन की शुरुआत में बनारस का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है।” PM ने कहा, “गरीब मां का बेटा मोदी गरीबों का अपमान नहीं सहेगा।” पीएम ने कहा, “जिन दलों ने अतीत में भ्रष्ट और नाकाम सरकारें चलाईं, वे आज लाभार्थी का नाम सुनकर तिलमिला जाते हैं। आजादी के इतने साल बाद लोकतंत्र का लाभ अब सही मायने में, सही लोगों तक पहुंचा है। पहले लोकतंत्र के नाम पर गिने-चुने लोगों के हित साधे जाते थे, गरीबों की कोई पूछ नहीं थी।”
PM ने कहा, “भाजपा सरकार में लाभार्थी वर्ग सच्चे सामाजिक न्याय और सच्चे सेक्युलरिज्म का उदाहरण बन गया है। हर विभाग, हर अफसर जिम्मेदारी निभाने लगे हैं। गुणा-गणित का काम नहीं बचा है। आज कमीशन लेने वालों की दुकान बंद, दलाली खाने वालों की दुकान बंद, घोटाले करने वालों की दुकान बंद…यानी अब ना ही कोई भेदभाव और ना ही कोई भ्रष्टाचार।”
PM ने कहा, “गरीब का स्वभिमान मोदी की गारंटी है। जिन्होंने देश पर दशकों तक राज किया उनके शासन के मूल में बेइमानी रही है। 2014 से पहले भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों की सरकार बजट में घाटे और नुकसान का बहाना बनाते थे। पहले कालाबाजारी और घोटालों की खबरों से अखबार भरे रहते थे। अब नये प्रोजेक्ट के शिलान्यास की खबरें अखबार में छाई रहती है।”
PM ने कहा, “आज गरीब कल्याण हो या फिर इंफ्रास्ट्रक्चर, बजट की कोई कमी नहीं है। वही करदाता हैं, वही सिस्टम है। सरकार बदली है, नीयत बदली है, तो परिणाम भी बदले दिख रहे हैं। जिन लोगों ने देश पर दशकों तक राज किया, उनके शासन के मूल में भी बेइमानी रही है। जब ऐसा होता है तो चाहे कितना भी धन इकट्ठा हो तो कम ही पड़ता है। 2014 से पहले भ्रष्टाचारियों की ऐसी ही सरकारें चलती थी।”
बयान में कहा गया है कि गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने और गीता प्रेस शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे मोदी ने कई परियोजनाओं की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे। इसमें कहा गया है कि गोरखपुर के कार्यक्रमों के समापन के बाद प्रधानमंत्री ने वाराणसी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 12110 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी अपने इस दौरे के दौरान कुल 12,110 करोड़ की लागत वाली 29 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा था कि कि इन योजनाओं में मणिकर्णिका घाट का कायाकल्प, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तीन रेलवे ओवरब्रिज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 10 मंजिला अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास, 96 सड़कों की मरम्मत और उनका निर्माण कार्य शामिल है। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को तीन रेलवे लाइन भी समर्पित की जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है, इनमें ग़ाज़ीपुर-औड़िहार रेल लाइन, औड़िहार-जौनपुर रेल लाइन और भटनी-औड़िहार रेल लाइन शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड का चार-लेन चौड़ीकरण, 2750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा हुआ, जिससे वाराणसी से लखनऊ की यात्रा और बेहतर होगी, इसे भी राष्ट्र को समर्पित किया गया। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में जिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें 18 पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण और नवीनीकरण शामिल हैं।
BHU परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला छात्रावास के भवन का निर्माण, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) – ग्राम करसड़ा में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, पुलिस स्टेशन सिंधौरा, पीएसी भुल्लनपुर, फायर स्टेशन पिंडरा और सरकारी आवासीय विद्यालय तरसदा में आवासीय भवन और सुविधाएं, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन, मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन और रमना गांव में आधुनिक सेप्टेज प्रबंधन प्रणाली, 30 दो तरफा बैकलिट एलईडी यूनिपोल, एनडीडीबी मिल्क प्लांट रामनगर में गाय के गोबर पर आधारित बायोगैस संयंत्र और दशाश्वमेध घाट पर एक अद्वितीय फ्लोटिंग चेंजिंग रूम जेटी है जो भक्तों को गंगा नदी में स्नान करने की सुविधा प्रदान करेगी।
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इनसे 192 गांवों के सात लाख लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। PM मोदी मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरान PM मोदी यूपी के लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, PMAY (ग्रामीण) घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं और वह वहां पर BJP के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ टिफिन बैठक करेंगे। वहीं पीएम मोदी रात्रि विश्राम BLW गेस्ट हाउस में करने के बाद कल 8 जुलाई को सुबह तेलंगाना के लिए जाएंगे।