Drashta News

NEET-NET : पेपर लीक मामले में NTA के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को केंद्र ने हटाया

DrashtaNews

नई दिल्ली ( एजेंसी )। NEET (UG) और UGC-NET पेपर लीक को लेकर चल रहे बवाल के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। केंद्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया। उनकी जगह पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए के महानिदेशक का पदभार सौंपा गया है। वहीं सुबोध कुमार सिंह को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) में कंपल्सपी वेट पर रखा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि सुबोध कुमार सिंह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा गया है। फिलहाल उनके स्थान पर 1985 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रदीप सिंह करोला को अगले आदेश तक उनके स्थान पर नियुक्त किया गया है। पिछले दो महीनों से एनटीए देश की दो सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरा हुआ है।

सुबोध कुमार उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और मास्टर की डिग्री हासिल की है। वहीं,  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है।सुबोध ने 2009 से 2018 तक छत्तीसगढ़ सचिवालय में तीन बार के भाजपा मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल में नौ साल तक काम किया है।

इस बीच बड़ी खबर ये भी है कि नीट पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की एक विस्तृत रिपोर्ट बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है। बता दें कि इस रिपोर्ट में 5 मई को परीक्षा के दिन हुई गिरफ्तारी से लेकर पिछले डेढ़ महीने में हुई कार्रवाई और जमा किए गए सबूतों की जानकारी दी गई है।

शिक्षा मंत्री ने कही थी दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात

नीट और यूजीसी नेट पेपर लीक विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी कहा था, कि एनटीए के जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे किसी भी पद पर वे क्यों तैनात नहीं है। इसके अलावा शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने एनटीए में सुधार और पेपर लीक मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमिटी बनाई है। कमिटी के गठन के कुछ घंटों बाद ही एनटीए के महानिदेशक को पद से हटा दिया गया। इसे पेपर लीक मामले में सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

NEET-PG प्रवेश परीक्षा भी स्थगित

इसके साथ ही कल होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों को लेकर हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का फैसला लिया है।

पेपर लीक मामले में सरकार ने अब तक क्या किया?

देशभर में पेपर लीक को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शिक्षा मंत्रालय भी एक्शन मोड में है। शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने NEET और UGC-NET परीक्षाओं को लेकर उठे विवाद के बीच पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष परीक्षा आयोजन सुनिश्चित करने के लिए एक्सपर्ट्स की एक हाई लेवल कमिटी का गठन किया। यह 7 सदस्यीय कमिटी पूर्व इसरो प्रमुख डॉ के राधाकृष्णन के नेतृत्व में काम करेगी। कमिटी में डॉ रणदीप गुलेरिया, प्रो बी जे राव, प्रो. राममूर्ति के, पंकज बंसल, आदित्य मित्तल और गोविंद जायसवाल भी शामिल हैं। कमिटी अपनी रिपोर्ट 2 महीने के भीतर मंत्रालय को सौंपेगी।

केंद्र ने शनिवार रात घोषणा की कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं पर सरकार ने कई फैसले लिए हैं। जैसे एंटी पेपर लीक कानून का लागू करना और आज एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया गया।

मई में आयोजित हुई थी NEET यूजी परीक्षा
परीक्षा सुधारों के लिए पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन करना शामिल है। मई में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए, समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि मामला व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया जाए।अधिकारी ने कहा, सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अनियमितताओं में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति और संगठन को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *