नरेन्द्र मोदी 4 जून के बाद नहीं रहेंगे प्रधानमंत्री – राहुल गांधी

DrashtaNews

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आंधी हर जगह है और नरेन्द्र मोदी 4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं होंगे। उन्होंने बहन प्रियंका गांधी द्वारा महाराष्ट्र के नंदूरबार में एक रैली में उमड़ी भीड़ के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को साझा करते हुए यह बात कही।

राहुल गांधी ने लिखा, “महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश, हरियाणा हो या बिहार, हर तरफ ‘इंडिया’ की आंधी चल रही है। मैं फिर कहता हूं – चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहने वाले।” प्रियंका गांधी की पोस्ट में कांग्रेस की रैली में जुटी भारी भीड़ नजर आ रही है।

उन्होंने लिखा, “नंदूरबार, महाराष्ट्र की जनता के इस जोश से भरे स्वागत के लिए हृदय से आभार।  महाराष्ट्र का संदेश स्पष्ट है- ‘इंडिया’ की सरकार बनने जा रही है।”

नंदूरबार लंबे समय तक कांग्रेस का गढ़ रहा, लेकिन पहली बार पार्टी 2014 में यहां से हार गई। भाजपा की हीना गावित ने कांग्रेस के नौ बार के सांसद माणिकराव गावित को हराया, जो 1981 से इस सीट पर काबिज थे. इस बार हीना गावित के मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल पाडवी हैं।

मार्च में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी इलाके से गुजरी थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *