आतंकियों के लिए आतंक बना भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जबाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज़ कर दिया है। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों का पहला वीडियो जारी किया है। 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।

DrashtaNews

-भारतीय सेना ने की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक,पाकिस्तान के 9 इलाके ध्वस्त

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जबाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज़ कर दिया है। अब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों का पहला वीडियो जारी किया है। 9 आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक नष्ट किया गया। कोटली आतंकी ठिकाने का एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय सेना ने कहा, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आत्मघाती हमलावरों का ट्रेनिंग सेंटर था और इसमें 50 से ज्यादा आतंकवादियों को ट्र्रेनिंग दी जाती थी। भारतीय सेना ने मुजफ्फराबाद,बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ का भी वीडियो शेयर किया है। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान के ठिकानों पर रात 1: 44 पर हमला किया है।

भारतीय सेना ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान के 9 इलाकों पर एयर स्ट्राइक करके आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। वहीं विंग कमांड व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए ऑपरेशन की ब्रीफिंग की। व्योमिका ने बताया कि स्थानों का चयन ऐसे किया गया था जिससे नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर पाकिस्तान के इन नौ ठिकानों को ही निशाना क्यों बनाया गया?

मुरीदके को क्यों बनाया गया निशाना?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्योमिका ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया गया। वहीं इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने आतंकी ठिकानों के विनाश का वीडियो भी शेयर किया। इन नौ ठिकानों में मुरीदके भी शामिल है। यहां 2008 के मुंबई हमलों के अपराधियों डेविड हेडली और अजमल कसाब ने ट्रेनिंग ली थी।

क्यों चुनी गईं ये जगह?
वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरीदके के अलावा आतंकी ठिकानों के बारे में भी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि एयर स्ट्राइक में पीओके के कोटली में मरकज अब्बास, बरनाला में मरकज अहले हदीस, सरजाल कैंप, महमूना कैंप, बिलाल, बहावलपुर, गुलपुर, सवाई कैंप को भारतीय सेना ने निशाना बनाया। नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने के लिए इन इलाकों को हमले के लिए चुना गया।

विदेश सचिव ने कहा-आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
विदेश सचिव ने भी इस पर बात करते हुए बताया कि ये हमला जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था। पहलगाम में आतंकियों ने बेरहमी से मासूमों को सिर में गोली मार दी थी वो भी उनके परिवार के सामने। इस एयर स्ट्राइक से हमने ये साबित किया है कि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियां आतंकवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए रखे हैं।

महिलाओं को समर्पित है ‘ऑपरेशन सिंदूर’
भारत की ओर से पाकिस्तान सेना के खिलाफ जिस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार की हाई लेवल मीटिंग जारी थी। इन मीटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन की तैयारी की जा रही थी।

Scroll to Top