Drashta News

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन, LG ने दी तीन दिन छुट्टी की मंजूरी

DrashtaNews

– सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, संगठन बंद रहेंगे। साथ ही सभी निजी ऑफिस, संस्थान, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। नई दिल्ली जिले में स्थित सभी तरह के बैंक भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें, व्यवसाय भी बंद रहेंगे।

-10 हजार ट्रैफिक पुलिसकर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों के बीच राजधानी दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दिल्ली में स्थित सेंट्रल ऑफिस बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से इस संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी की गई है।

नई दिल्ली जिला सहित पूरी राष्ट्रीय राजधानी को सजाने-संवारने की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। विदेशी मेहमानों को कोई समस्या न हो और सुरक्षा-व्यवस्था के लिए तीन दिन का सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। राज निवास के अधिकारियों ने कहा कि अधिसूचना उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की मंजूरी के बाद जारी की गई थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सार्वजनिक अवकाश और अन्य पाबंदियों के दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक सभी निजी और नगर सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे जबकि नई दिल्ली जिले में बाजार समेत बैंक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी इस दौरान बंद रहेंगे। प्रस्ताव के अनुसार, शहर के सभी स्कूल और कॉलेज के साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय भी इन तीन दिन के दौरान बंद रहेंगे।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिन के अवकाश के लिए मंजूरी दे दी है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, संगठन बंद रहेंगे। साथ ही सभी निजी ऑफिस, संस्थान, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। नई दिल्ली जिले में स्थित सभी तरह के बैंक भी बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी दुकानें, व्यवसाय भी बंद रहेंगे।

-राजधानी में जाम की समस्या न हो जाए, इसलिए दिल्ली यातायात पुलिस नौ और 10 सितंबर को दिल्ली की सीमा में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएगी।

-दूध, सब्जी, फल व चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को प्रवेश की इजाजत रहेगी।

-सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी।

-नई दिल्ली जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले खान मार्केट, जनपथ, कनॉट प्लेस व बंगाली मार्केट समेत सभी तरह के निजी व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व माल को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा या कुछ को खोलने की अनुमति मिलेगी। इससे दुकानदारों व व्यापारियों को थोड़ी परेशानी होगी।

-यातायात पुलिस ने ऐसे यात्रियों को सलाह दी है कि वे उन दिनों (8-10 सितंबर तक) यातायात पुलिस द्वारा सुझाए गए मार्गों का ही उपयोग करें।

-कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के मालवाहक, अंतरराज्यीय बसें व स्थानीय सिटी बसों को दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम बसों को मथुरा रोड, भैरो रोड, पुराना किला रोड व प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सात सितंबर की रात से 29 देशों के मंत्रियों व अन्य के अलावा 13-14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारियों को दिल्ली आना शुरू हो जाएगा। 8 सितंबर से शुरू होने वाले सम्मेलन में ये विदेशी मेहमान ही पहले प्रगति मैदान में सम्मेलन में हिस्स लेंगे।

जी-20 सम्मेलन सम्मेलन में यातायातकर्मियों की भी बड़ी भूमिका होगी। इसके लिए उन्हें भी कई स्तर पर प्रशिक्षण दिए गए। 10 हजार से अधिक यातायातकर्मी सम्मेलन के दौरान यातायात प्रबंधन का जिम्मा संभालेंगे। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक दिल्ली यातायात पुलिस की संख्या लगभग 5,500 है जिनमें सभी रैंक के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

जी-20 सम्मेलन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) दिल्ली में 76 हजार गमले वाले पौधे लगा रहा है। इनमें से 35 हजार गमले प्रगति मैदान के आसपास, 25 हजार गमले राजघाट और इसके आसपास के इलाकों में लगाए जा रहे हैं। विभाग तीन लाख 30 हजार पौधे लगाने की योजना पर काम कर रहा है। इसमें 2.54 लाख पौधे व झाड़ियां और 76 हजार गमले वाले पौधे शामिल हैं। जी-20 के चलते गमले लगाने का काम शिखर सम्मेलन के आयोजन से दो दिन पहले तक चलेगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *