सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, ‘गरीबों का मुफ्त इलाज करें नहीं तो Apollo को ले लेगा AIIMS
गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे किसान और कामगार – श्रीकांत त्रिपाठी
जयंत चौधरी से मिले पूर्वांचल नव निर्माण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
मुलाकात के दौरान पूर्वांचल के किसानों के सामने आने वाली फसल बेचने की समस्या खाद, दवा आदि की कालाबाजारी पर चर्चा के साथ-साथ कामगारों को रोजगार पर चर्चा हुई ।
सोनभद्र : पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में आखिरी दौर के चुनाव में पूर्वांचल नव निर्माण मंच (पू0न0नि0मंच)तथा पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच की होगी अहम भूमिका। मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी ने शनिवार को दिल्ली बसंत कुंज स्थित लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात करते हुए पूर्वांचल के किसानों की पीड़ा को साझा करते हुए गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने का वादा किया।
आज सोनभद्र स्थित मंच के कार्यालय पर श्रीकांत त्रिपाठी ने मंच के मेंबर्स के साथ बैठक करते हुए गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की । श्रीकांत त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली जयंत चौधरी जी से मुलाकात के दौरान पूर्वांचल के किसानों के सामने आने वाली फसल बेचने की समस्या, खाद दवा आदि की कालाबाजारी पर चर्चा के साथ-साथ कामगारों को रोजगार पर चर्चा हुई ।
मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए किसानों के नेता जयंत चौधरी ने गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों की प्राथमिकता पर सुनवाई कर निदान करने का भरोसा देते हुए गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाने का आह्वान किया ।
श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा के शासन काल मे जनसुनवाई का शतप्रतिशत अभाव रहा है जिसके कारण आज किसानों तथा कामगारों की भारी उपेक्षा हो रही है । पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों और कामगारों की उपेक्षा का परिणाम देने का मौका है। किसानों तथा कामगारों से गठबंधन के उम्मीदवार को वोट देने की अपील करते हुए श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि आजाद भारत मे किसान हित में सर्वाधिक काम करने वाले नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पौत्र हैं जयंत चौधरी के नेतृत्व में किसानों की सुनवाई का पुरा भरोसा है।
बैठक को संबोधित करते हुए मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार का प्रतिशत भाजपा की सरकार में बढ़ा है साथ ही शिक्षा चिकित्सा व्यवस्था की गति पिछले पांच साल से यथावत है। केवल सांप्रदायिकता की बात करके वोट बैंक को प्रभावित करने का प्रयास विफल करने की जरुरत है ।
बैठक मे पूर्वांचल किसान मंच के जिलाध्यक्ष रमाकांत तिवारी तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच के जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा, श्रीकांत पाठक, अभय पटेल, बच्चा शुक्ला, शारदा भाई पटेल, बबलू चौबे, अनिल त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह, सुभाष चौहान, बबुदर यादव, ओमप्रकाश पाण्डेय, कृष्ण देव पाण्डेय, केशव पटेल, शंभू पटेल, गौरव, आलोक काशीनाथ देव सहित घोरावल तथा रावर्टसगंज विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के मेंबर उपस्थित थे