Drashta News

अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर जानलेवा हमला

DrashtaNews

पटना। बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना में जिला खनन पदाधिकारी और 2 अन्य घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार महिला अधिकारी को आरोपियों ने घसीटा भी है। इस दौरान साथी अधिकारी उसे बचाते हुए नजर आ रहे हैं. घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उपद्रवी अधिकारियों पर बेरहमी से लाठियां बरसाते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा कई लोग पत्थर उठाकर उन पर फेंक रहे हैं। अधिकारियों की टीम जान बचाकर भागने की कोशिश करती हुई दिख रही है। लेकिन लोगों ने पूरी टीम को चारों तरफ से घेरा हुआ है। इस दौरान अधिकारी टीम में शामिल महिला अधिकारियों का बचाव भी कर रहे हैं। लेकिन हमलवार रुक नहीं रहे। अधिकारियों पर वे लगातार हमला कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार अधिकारियों के देखरेंख में MVI, ESI सहित परिवहन एवं माइनिंग की टीम के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पम्प पर असामाजिक तत्वों द्वारा छापेमारी टीम पर पत्थरबाज़ी कर दी गई।

घटना की सूचना पर पटना के जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर को घटनास्थल पर भेजा गया। पत्थरबाजी करने वालों के विरूद्ध सघन छापामारी की जा रही है। पुलिस की तरफ से 44 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।   लगभग 50 वाहनों को भी पकड़ा गया है। वाहन मालिकों एवं चालकों के विरुद्ध FIR दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

सिटी SP पश्चिम पटना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घटनास्थल से एक काली स्कॉर्पियो भी पकड़ी गयी है जिसमें वायरलेस सेट लगा हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दानापुर बिहटा में ही आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *