Drashta News

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर हुए हमले को लेकर CM नीतीश कुमार से की जांच की मांग

DrashtaNews

पटना (भाषा)। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री व अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर हुए हमले की जांच की मांग की है। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी और लिखा कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने बिहार के मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को पत्र लिखकर आदरणीय @PashupatiParas जी पर हुए हमले को लेकर जांच की मांग की।
दरअसल , मंत्री पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि चिराग ने पिछले शनिवार को पटना के मोकामा में रहते हुए उन पर जानलेवा हमले की साजिश रची थी। दलित नेता बाबा चौहरमल की स्मृति में आयोजित एक समारोह के मार्ग से गुजर रहे पारस के काफिले को चिराग के समर्थकों ने रोक दिया था और काले झंडे भी दिखाए थे। चिराग भी उसी दिन मोकामा गए थे और एक जनसभा को संबोधित किया था।

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को अपने भतीजे चिराग पासवान पर दिवंगत रामविलास पासवान को आवंटित घर से हाल में बेदखल किए जाने को मुद्दा बनाकर इसका राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं पासवान के छोटे भाई पारस ने ये भी दावा किया कि केंद्र ने चिराग को 12 A जनपथ बंगला खाली करने से पहले छह नोटिस भेजे थे। चिराग अब ये दावा करके सहानुभूति बटोर रहे हैं कि बेदखली के दौरान रामविलास पासवान के सामान को विरूपित कर दिया गया। बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट से पासवान कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अब पारस इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *