नई दिल्ली। देश में वोट चोरी की खबर के बाद अब पंचायत सदस्यों के अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने पुलिस के साथ मिलकर 7 पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया। 14 अगस्त को इस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और अपहरण को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया।
अवश्य पढ़ें : ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नारे के साथ चुनाव आयोग के खिलाफ 300 सांसदों का ऐतिहासिक मार्च
“नैनीताल जिला पंचायत मुख्यालय के पास कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इस कारण पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले माहौल बेकाबू हो गया। इसी दौरान बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग का मामला भी सामने आया, जिसमें एक युवक घायल हो गया है। कई जिलों में इसे लेकर उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है और वो किसी भी तरह से ये पद अपने नाम करना चाहते हैं।
अवश्य पढ़ें : लोकतंत्र खतरे में, जेल भरो आन्दोलन की आवश्यकता
30 से 40 लोगों पर मारपीट का भी आरोप
इसी बीच नैनीताल से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने पुलिस के साथ मिलकर चार पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस समेत 30 से 40 लोगों ने चारों कांग्रेस समर्थक पंचायत सदस्यों के साथ पहले मारपीट की और फिर उन्हें निजी वाहन में उठाकर ले गए। इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है और कांग्रेस नेता हाईकोर्ट तक जाने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव को तुरंत रोक दिया जाना चाहिए।
अवश्य पढ़ें : भाजपा के लिए गरीबों के मताधिकार को चुरा रहा है चुनाव आयोग – राहुल गांधी
भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव तक इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
100 मीटर परिधि को छावनी में तब्दील
उत्तराखंड के तमाम जिलों में आज यानी 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग चल रही है। इसके लिए भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है। तमाम बड़े जिलों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी तरह की हिंसा से निपटने की बात कही गई है। नैनीताल में जिला अध्यक्ष कार्यालय से 100 मीटर परिधि को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
दो चरण में हुए थे पंचायत चुनाव
उत्तराखंड के तमाम जिलों में 24 और 28 जुलाई को दो चरणों में पंचायत चुनाव करवाए गए थे, जिसके नतीजे 31 जुलाई को जारी हुए। इस बार इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है, जिसके बाद बीजेपी दूसरे नंबर पर है। चुनाव नतीजों के बाद अब 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 89 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख के पदों पर चुनाव हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख जिला स्तर पर बड़े पद होते हैं, ऐसे में इन पर तमाम बड़े स्थानीय नेता और बाहुबली मैदान में रहते हैं। उत्तराखंड के राजनीतिक परिवारों के लोग भी इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
अवश्य पढ़ें :
चुनाव आयोग नागरिकता नहीं जांच सकता, वोटर लिस्ट जांच-सुधार रहेगा जारी – सुप्रीम कोर्ट