Site icon Drashta News

बिहार विधानसभा चुनाव :दूसरे चरण का मतदान संपन्न,14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

DrashtaNews

द्रष्टा डेस्क /पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक 68 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यह आंकड़ा 70 फीसदी से ज्यादा जाने का अनुमान है। 122 विधानसभा सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 2.5 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया। दूसरा चरण राज्य के 20 जिलों में फैला हुआ था, जहां NDA और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी,

गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में आज मतदान हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे।

शांतिपूर्ण लेकिन चुनौतीपूर्ण

चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में वोटिंग शांतिपूर्ण रही, हालांकि कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने और लंबी कतारों की वजह से विलंब हुआ। पश्चिम चंपारण के वैल्मीकि नगर से लेकर भागलपुर तक फैले इस चरण में पूर्व चंपारण (11 सीटें), मधुबनी (10), गया (10), पश्चिम चंपारण (9), सीतामढ़ी (8), भागलपुर (7), रोहतास (7), पूर्णिया (7), कटिहार (7), अररिया (6) और औरंगाबाद (6) जैसे जिलों में मतदान हुआ। कुल 122 सीटों की सूची इस प्रकार है:

प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 78.89% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटरों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। शाम 5 बजे तक प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 78.89% मतदान दर्ज किया गया, जबकि किशनगंज में 78.52% वोटिंग हुई। इस चरण में सबसे कम मतदान भागलपुर सीट पर 55.17% हुआ। कुल मिलाकर, दूसरे चरण के मतदान ने लोकतंत्र के प्रति जनता की भागीदारी को मजबूत किया।

किशनगंज में 76.26% मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज में सबसे ज्यादा 76.26% मतदान हुआ। इसके बाद कटिहार में 75.23%, पूर्णिया में 73.79%, सुपौल में 70.69% और पूर्वी चंपारण में 69.02% मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक नवादा में शाम 5 बजे तक 57.11% मतदान हुआ।

अवश्य पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : प्रथम चरण में 121 सीटों पर 64.46% वोटिंग संपन्न

मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव

कैमूर के चैनपुर क्षेत्र की अधौरा पहाड़ी पर बसे 108 गाँवों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, जहाँ आजादी के बाद भी कोई विकास नहीं हुआ। मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने कहा कि वे गरीबों के लिए सोचने वाले और विकास करने वाले प्रत्याशी को वोट करेंगी, वहीं पुरुष मतदाताओं का कहना था कि बिहार में फैक्ट्री लगनी चाहिए ताकि नौजवान बाहर कमाने न जाएँ। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी की है, जिसके लिए वनवासी कई किलोमीटर भटकने और रासायनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं, क्योंकि नेता हर चुनाव में वादे करते हैं, पर जीतने के बाद भूल जाते हैं।

RJD के खिलाफ शिकायत दर्ज
बीजेपी ने बिहार चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास राजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी ने आरोप लगाया कि राजद के एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मतदान के दिन मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की गई। यह शिकायत राजद के एक फेसबुक पोस्ट के बाद की गई थी, जिसमें बीजेपी, जदयू और लोजपा कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद का दावा किया गया था। पार्टी ने कहा कि किसी भी नेता ने खंडन नहीं किया।

बिहार में शकील अहमद ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने बिहार में स्थानीय नेतृत्व के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस के पूर्व महासचिव अहमद ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखते हैं और किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। अहमद का इस्तीफा बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के दिन हुआ।

अवश्य पढ़ें : Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक

Exit mobile version