Site icon Drashta News

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक

DrashtaNews

पटना। बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कन्हैया कुमार समेत कुल 40 नाम हैं। पार्टी ने इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी रखा है।

कांग्रेस ने इस लिस्ट को जारी करने से पहले ही अपने कई बड़े नेताओं को बिहार भेजा हुआ है. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता महागठबंधन की अन्य पार्टियों के साथ भी तालमेल और बेहतर करने पर लगातार काम कर रहे हैं। ताकि वोटिंग के पहले गठबंधन दलों के बीच सब कुछ ठीक किया जा सके और फ्रेंडली फाइट की जगह एकजुट होकर महागठबंधन का सीधा मुकाबला NDA से होने की तस्वीर पेश की जा सके। कांग्रेस के तीनों नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे। जिन दर्जन भर सीटों पर फ्रेंडली फाइट मुकाबला हो रहा है उसे सुलझाना इनकी प्राथमिकता है।

कांग्रेस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर
कांग्रेस ने सीट शेयरिंग मामले को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत, अजय माकन और के सी वेणुगोपाल को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के तीनों नेता पटना पहुंचे हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और बेहद अनुभवी नेता अशोक गहलोत कांग्रेस के पर्यवेक्षक भी हैं। वहीं वेणुगोपाल को राहुल गांथी का राइट हैंड माना जाता है।

अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन रहे हैं। इन तीनों नेताओं की जिम्मेदारी देने से यह अंदाजा लगता है कि कांग्रेस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर हैं। ये नेता उन सीटों पर बात करेंगे, जहां CPI (ML ), राजद और मुकेश सहनी की VIP के मुकाबले कांग्रेस खड़ी है।

स्टार प्रचारकों की सूचि ?
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, सुखविंदर सिंह सुखु, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मेहरा कुमार, कृष्णा अल्लवरु, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नासिर हुसैन, मनोज राम, अलका लंबा, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, इमरान, प्रतापगढ़ी, शकील अहमद, जीतू पटवारी, सुखदेव भगत, राजेश कुमार राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अजय राय, जिग्नेश मेवानी, रंजीत रंजन, राजेश रंजन (पप्पू यादव), चरणजीत सिंह चन्नी, अनिल जयहिंद, गौरव गोगोई, तारिक अनवर, मोहम्मद जावेद, अखिलेश प्रसाद सिंह, उदय भानु चिब और सुबोध कांत सहाय के नाम शामिल किए गए हैं।

Exit mobile version