Drashta News

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 57 प्रतिशत हुआ मतदान

DrashtaNews

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिणी क्षेत्रों के 19 जिलों की 89 सीट के लिए मतदान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया। 19 जिलों के मतदान केंद्रों में 26,269 बैलेट यूनिट, 25,430 कंट्रोल यूनिट और 25,430 वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया गया, जहां 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए पहले चरण में मतदान हुआ।   

गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर गुरुवार को पहले चरण में मतदान संपन्न हो गया है। ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में गुरुवार को 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। 

पहले चरण की 89 सीटों में से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 48 पर BJP ने जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं।  एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था। इस चुनाव में BJP, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) सहित 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी पहले चरण की सीटों पर उतारे हैं. BJP और कांग्रेस ने सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *