सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, ‘गरीबों का मुफ्त इलाज करें नहीं तो Apollo को ले लेगा AIIMS
अग्निपथ योजना का क्या है उद्देश्य ?
1) सशस्त्र बलों की युवा छवि को बढ़ाना ताकि वे जोखिम लेने की बेहतर क्षमता के साथ हर समय अपने सर्वश्रेष्ठ युद्ध कौशल से लैस हों।
2) देश के तकनीकी संस्थानों का लाभ उठाते हुए उन्नत तकनीकी सीमाओं से लैस उभरती हुई आधुनिक तकनीकों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने, उन्हें अपनाने और उनका उपयोग करने हेतु समाज से युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करना।
3) थोड़े समय के लिए वर्दी में राष्ट्र की सेवा करने के इच्छुक युवाओं को अवसर प्रदान करना।
4) युवाओं में सशस्त्र बलों के जोश, साहस, सौहार्द, प्रतिबद्धता और समूह की भावना को आत्मसात करना।
5) युवाओं को अनुशासन, जोश, प्रेरणा और कार्य-कुशलता जैसी योग्यताओं एवं गुणों से लैस करना ताकि वे हमारे लिए एक संपदा साबित हों।
पूर्व मध्य रेल ने बवाल को लेकर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया
समस्तीपुर मंडल के विभिन्न रेलखण्डों पर छात्रों द्वारा ध्ररना प्रदर्शन के कारण गाड़ियों का आवागमन अवरूद्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन एवं अन्य जानकारियों हेतु हेल्पलाईन संख्या जारी किया है जो निम्न प्रकार से है:-
समस्तीपुर नियंत्रण कक्ष:- 06274232250, 9771428963
दरभंगा :- 9264492779
सहरसा:- 06278223423, 8102919168