Drashta News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई यात्रियों की मौत

DrashtaNews

-एलएनजेपी के चीफ कैजुअल्टी ऑफिसर ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हैं।

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से कई यात्रियों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, करीब साढ़े नौ बजे प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए अचानक ही रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इसी दौरान ट्रेन पकड़ने को लेकर मची भगदड़ में  15 लोगों की जान चली गई। एलएनजेपी के चीफ कैजुअल्टी ऑफिसर ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, 10 अन्य घायल हैं।

अवश्य पढ़ें : महाकुम्भ में धर्म पर अधर्म का कब्जा

कैसे हुई भगदड़?

जानकारी के अनुसार प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं। ऐसे में इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।  ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद भारी भीड़ में भगदड़ मच गई। ट्रेन को प्लेटफॉर्म 12 से 16 पर शिफ्ट किया गया था। इसी दौरान लोग प्लेटफॉर्म 16 की तरफ जाने के लिए फुटओवर दौड़ने लगे और भगदड़ मच गई।

रेलवे की तरफ से हर घंटे CMI के हिसाब से 1500 जनरल टिकट बेचे जाते थे। इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। रिपोर्ट के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में कुल 15 लोगों को मृत लाया गया (11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे) और एलएचएमसी में एक व्यक्ति को मृत लाया गया।

पूरी घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 के पास अप्रत्याशित भीड़ की स्थिति पैदा हो गई। अचानक हुई भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्री बेहोश हो गए। इससे भगदड़ जैसी स्थिति की अफवाह फैल गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। बाद में भीड़ को कम करके स्थिति को नियंत्रित किया गया।

उत्तर रेलवे ने अप्रत्याशित अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए तुरंत 4 विशेष ट्रेनें चलाईं। अब भीड़ कम हो गई है। इस बीच, बेहोश और घायल यात्रियों को आरपीएफ और दिल्ली पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। दुर्भाग्यपूर्ण घटना की रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है।

अवश्य पढ़ें : महाकुम्भ में संगम तट पर मची भगदड़, 15 श्रद्धलुओं की मौत

इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।

पीएम मोदी ने जताया  दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।

कोई भगदड़ नहीं हुई, सिर्फ अफवाह है- CPRO

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, इससे पहले नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है।

राजनाथ सिंह ने घटना पर जताया दुख

भगदड़ की सूचना मिलते ही फायर टेंडर की चार टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस और आरपीएफ के जवान भी घटना वाली जगह पहुंचे। तुरंत ही स्टेशन को खाली कराया गया। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मौत पर पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने दुख जताया है।

 

अवश्य पढ़ें :

महाकुम्भ में धर्म पर अधर्म का कब्जा

महाकुम्भ 2025 तक ‘भारत भाग्य विधाता’ का सफर

Maha Kumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, 20 से 25 टेंट खाक

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *