दो साल बाद 27 मार्च से रूटीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रेग्युलर

DrashtaNews

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से लगभग दो साल से रूटीन उड़ान प्रभावित थीं। लंबे अंतराल के बाद अब 27 मार्च से रूटीन अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। मंगलवार को सरकार ने यह ऐलान किया है। सरकार ने 23 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद से 37 देशों के लिए विशेष उड़ानें ही संचालित हो रही थीं।
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘कोरोना के मामलों में कमी और स्टेकहोल्डर्स की राय को देखते हुए 27 मार्च से रेग्युलर उड़ानें संचालित करने का फैसला किया गया है। इस कदम के साथ मुझे विश्वास है कि यह क्षेत्र नई ऊंचाइयां छुएगा।’ मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि तेजी से हो रहे वैक्सिनेशन की वजह से यह संभव हो पाया है।

बयान में कहा गया, ’26 मार्च 2022 रात 11:59 तक ही रेग्युलर फ्लाइट कैंसल रहेंगी। इसके बाद नियमित उड़ानों को इजाजत दी जा रही है।’ बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। वैक्सिनेशन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर भी अब काबू में है और खत्म होने की कगार पर है।

बीते दिन 24 घंटे में भारत में 3527 नए केस मिले थे जो कि 12 मई 2020 के बाद सबसे कम हैं। उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि उड़ानों को स्वास्थ्य मंत्रालय की अडवाइजरी के हिसाब से अरेंज किया जाता है। बता दें कि जनवरी 2022 की तुलना में फरवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में 19 फीसदी का इजाफा हुआ है। जनवरी में जहां 64 लाख लोगों ने सफर किया था वहीं फरवरी में यह संख्या बढ़कर 76 लाख हो गई

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *