मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार में पिछड़ी जाति के 12 मंत्रियों सहित 28 ने ली शपथ

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजभवन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मध्य प्रदेश सरकार में पिछड़ी जाति के 12 मंत्रियों सहित 28 ने ली शपथ Read Post »

मध्य प्रदेश

ग्वालियर नगर निगम में 18 करोड़ का घोटाला, 7 इंजीनियर सहित 74 पर FIR

मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले के नगर निगम में PHE घोटाला में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। अब तक 50 दिन की जांच में 74 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।

,

ग्वालियर नगर निगम में 18 करोड़ का घोटाला, 7 इंजीनियर सहित 74 पर FIR Read Post »

मध्य प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे MP के आदिवासी

5 अगस्त 2023 में देश दुनिया के लोग जहां आज़ादी के जश्न में डूबे थे वहीं, ग्राम भुमका एवं मूसामूड़ी के आदिवासी अपनी कब्जाई जमीन को हासिल करने के लिए जूझ रहे थे।

स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे MP के आदिवासी Read Post »

मध्य प्रदेश

किसान 24 जुलाई को टिकरी बैंक के सामने करेंगे धरना-प्रदर्शन

किसानों की मांग

– ग्राम भुमका, मूसामूड़ी एवं निधिपुरी के किसानों के बैंक खाते में 27 जून 2023 को बिना किसानों के सहमति से मुआवजा की राशि डाली गई है उसे वापस किया जाए।
-मेसर्स आर्यन पावर कंपनी के मालिक के साथ सांठ-गांठ कर किसानों के खाते में राशि जमा करवाने वाले अनुविभागीय दंडाधिकारी मझौली(भु-अर्जन अधिकारी)के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम किया जाय।
-नया भूमि अधिग्रहण कानून 2013-14 के तहत भुमका, मूसामूड़ी एवं निधिपुरी ग्रामों की जमीनों में भू अभिलेख में किसानों को भू-स्वामी दर्ज किया जाए।
-ग्राम मूसामूड़ी में निवास कर रहे आदिवासियों एवं अन्य प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की दूसरी किश्त रोक दी गई है जिससे निर्माण कार्य अधूरे है। उसमें अगली किश्त जारी की जाए।
-गोपद नदी में चल रहे रेत खदानों को बंद किया जाए क्योंकि रेत निकासी के कारण नदी का जल स्तर डेढ़ से 2 मीटर नीचे चला गया है।
-ग्राम समदा में कई पीढ़ियों से आदिवासी एवं अन्य लोग निवासरत हैं जिन्हें काबिज भूमि का पट्टा दिया जाए।
-ग्राम तिलवारी के खजरा टोला में आदिवासी एवं अन्य लोग आबाद हैं जिन्हें वास स्थान एवं वनाधिकार के तहत पट्टा दिया जाए। साथ ही मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क उपलब्ध कराई जाए।
-गुलाब सागर बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से आधा दर्जन गाँवों के प्रभावित किसानों को उनकी परि संपत्ति का मुआवजा विधिवत जांच कर दिया जाए।
-कुसमी विकासखंड के 42 गाँवों में मनमानी पूर्वक विस्थापन की कार्यवाही पर रोक लगाई जाए और उन गाँवों के ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा सड़क, बिजली, पानी उपलब्ध कराई जाए।
-ग्राम ठोंगा के नवानगर में ग्रामीणों को बिजली पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
-तहसील क्षेत्र मझौली के कई लोगों को वनाधिकार एवं वास स्थान के तहत पट्टे दिए गए हैं लेकिन कंप्यूटरीकृत खसरा में दर्ज नहीं किया गया है जिसे दर्ज कराया जाए।

किसान 24 जुलाई को टिकरी बैंक के सामने करेंगे धरना-प्रदर्शन Read Post »

मध्य प्रदेश

ठगी करने वाले अंतर्रराज्यीय गिरोह को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया

मध्य प्रदेश के इंदौर में जामताड़ा ट्रिक के जरिये 2020 ,2021, 2022 व अब 2023 में लगातार ठगी की घटना सामने आ रही है।

अब इस ठगी करने वाले गिरोह को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है। क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड देने के नाम से लूटते थे। क्राइम ब्रांच ने पूरे गैंग को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। ये अंतर्रराज्यीय गैंग है, सभी आरोपी बैंक के समान हूबहू दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाते थे और लोगों को रिवार्ड देने के नाम पर लूटते थे।

ठगी करने वाले अंतर्रराज्यीय गिरोह को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया Read Post »

मध्य प्रदेश

किसानों के साथ धोखाधड़ी में शामिल SDM और आर्यन पावर कंपनी पर दर्ज हो आपराधिक मुक़दमा – उमेश तिवारी

SDM मझौली और आर्यन पावर कंपनी पर किसानों ने अपने साथ हुई आपराधिक साज़िश का आरोप लगाया है। किसानों के बगैर इज़ाज़त के उनके बैंक खातों में धनराशि डालकर जमीन माँगी जा रही है। टोंको-रोंको- ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि ग्राम भुमका एवं मूसमूड़ी के किसान जो बहुतायत आदिवासी समुदाय के हैं उनकी जमीन को फर्जी ग्राम सभा के आधार पर अधिग्रहण की कार्यवाही की गई है। उक्त फर्जी कार्यवाही के खिलाफ किसानों के संघर्ष के चलते तत्कालीन जिला प्रशासन सीधी द्वारा अपर कलेक्टर सीधी से जांच कराई गई थी। अपर कलेक्टर सीधी ने अपने जांच प्रतिवेदन में उक्त भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को फर्जी ही नहीं अपितु काल्पनिक भी कहा है।

किसानों के आंदोलन एवं असन्तोष को देखते हुए उक्त फर्जी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को निरस्त किए जाने हेतु 4 बार सीधी कलेक्टर द्वारा मध्य प्रदेश सरकार को लेख भी किया जा चुका है। उपरोक्त फर्जी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही से किसान सहमत ना होने के कारण वह ना तो अपनी जमीन देना चाहते हैं और ना ही जमीन के बदले मुआवजा की राशि लेना चाहते हैं लेकिन अभी तत्काल में SDM मझौली के द्वारा चोरी-चोरी मनमाने तरीके से मुआवजा राशि को किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया है।

उमेश तिवारी ने द्रष्टा को बताया कि SDM के कार्यव्यवहार से साबित होता है कि SDM आर्यन पावर कंपनी का कर्मचारी है। निश्चित ही अपने रिटायरमेंट के हप्ते भर पहले किसानों के साथ धोखा SDM ने घूसखोरी के चलते ही किया है। वैसे भी SDM के घूसखोरी की बाजार खोले होने की जान चर्चा उनके सेवाकाल में खूब थी। पूर्व में भी इसी तरह किसानों के बैंक खातों में मुआवजा राशि भेजने का षड्यंत्र किया गया था लेकिन किसानों के आंदोलन के चलते राशि वापिस करनी पड़ी थी। SDM मझौली जो भू अर्जन अधिकारी मझौली भी है उनके प्रति असंतोष प्रकट करते हुए किसानों ने कहा है कि अनुविभागीय अधिकारी मझौली का यह कृत्य गैरकानूनी और आपराधिक है अतः एसडीएम के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाय। हम किसानों के खाते में जो अवैध तरीके से राशि डाली गई है उस राशि को किसानों के खाते से वापस किया जाए।

रिजर्व बैंक का नियम

रिजर्व बैंक का नियम है कि किसी भी खातेदार के खाते में बिना उसकी सहमति के ना तो राशि निकाली जा सकती है और न जमा की जा सकती है। लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा नियम को दरकिनार कर किसानों की बिना सहमति से उनके खाते में राशि डाली गई है जिससे साबित होता है कि किसानों के साथ की जा रही धोखाधड़ी एवं लूट में सिर्फ SDM मझौली एवं मेंसर्स आयरन पावर कंपनी के मालिक ही शामिल नहीं है बल्कि शाखा प्रबंधक की भूमिका बराबर की है और ऐसा कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है।

उमेश तिवारी ने कहा है कि यदि शीघ्र किसानों के खाते में फर्जी तरीके से जमा की गई राशि वापस नहीं होती है तो शीघ्र ही यूनियन बैंक टिकरी का घेराव किया जाएगा। जिन किसानों के खातों में अवैध तरीके से राशि जमा की गई है वह सभी किसान यूनियन बैंक टिकरी में अपने खाते से राशि वापस किए जाने हेतु बैंक मैनेजर को पत्र लिखकर दिया है एवं उसकी पावती भी प्राप्त कर लिए हैं। बैंक मैनेजर द्वारा फर्जी राशि वापस करने में आनाकानी की जा रही है और SDM मझौली को सर्वेसर्वा बता रहे है जो विधि विपरीत एवं निंदनीय भी है।>

किसानों के साथ धोखाधड़ी में शामिल SDM और आर्यन पावर कंपनी पर दर्ज हो आपराधिक मुक़दमा – उमेश तिवारी Read Post »

देश, मध्य प्रदेश

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग से गरमाई सियासत

करीब 60 वर्ष पुरानी इस इमारत में फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं लगे हैं। यदि यहां फायर अलार्म सिस्टम होता तो आग लगने की सूचना समय पर मिल जाती। इस इमारत का अभी तक फायर ऑडिट नहीं कराया गया। साथ ही NOC भी नहीं है। सात मंजिला इमारत में वाटर हाइड्रेंट तक नहीं लगा था। जिससे दमकलों को पानी की कमी का सामना भी करना पड़ा और आग बुझाने में देरी हुई।

भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग से गरमाई सियासत Read Post »

देश, मध्य प्रदेश

करोड़ों की लागत से बनेगा बीजेपी का 10 मंजिल का आधुनिक दफ्तर

भोपाल। राजधानी भोपाल में लगभग 32 साल पुराना बीजेपी का दफ्तर टूट चुका है। अब पार्टी को करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला नया कार्यालय मिलेगा। चंद दिनों बाद 27 मार्च को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के नए भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे।

सन 1991 में बना मध्यप्रदेश बीजेपी का दफ्तर अब जर्जर हो चुका है। इस दफ्तर से बीजेपी ने छह विधानसभा चुनाव लड़े। उसने इनमें से तीन दफा चुनाव जीता। लेकिन 1993, 1998 और 2018 के चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा। शहर के बीचों बीच अब नया दफ्तर बनाने की तैयारी है।

बीजेपी के नए दफ्तर की डिजाइन में इसका विशाल आकार दिखाई दे रहा है। भवन 65000 स्क्वेयर फीट के परिसर में बनेगा। इस 10 माले की बिल्डिंग का निर्माण 1.15 लाख स्क्वेयर फीट में होगा। भवन में 400 गाड़ियों की पार्किंग होगी। बिल्डिंग में 1005 लोगों के बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम होगा। इमारत का निर्माण सवा साल में काम पूरा करने की योजना है। ग्रीन एनर्जी के लिए यहां सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, बीजेपी ने पूरे देश में हर जिले में पार्टी कार्यालय बनाने की योजना बनाई थी। अमित शाह जी के नेतृत्व में यह तय किया गया था। भोपाल में भवन निर्माण लंबे समय से पेंडिंग था। प्रदेश में एक नए स्वरूप में नए कार्यालय का निर्माण होगा। मध्यप्रदेश बीजेपी आज के वक्त की जरूरत के हिसाब से, कार्यकर्ताओं की जरूरत के हिसाब से भवन निर्माण का काम कर रही है। इसमें पदाधिकारियों के लिए ‘समर्पण निवास’। कर्मचारियों के लिए ‘सहयोग’ और कार्यालय के लिए ‘संकल्प परिसर’ होगा।

करोड़ों की लागत से बनेगा बीजेपी का 10 मंजिल का आधुनिक दफ्तर Read Post »

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, टॉर्च की रोशनी में करानी पड़ी महिला की डिलीवरी

मध्यप्रदेश में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बीच में अस्पताल ले जाते हुए एंबुलेंस का डीजल रास्ते में ही खत्म हो गया। मजबूरन, पीड़ित परिवार को महिला की डिलीवरी बीच रास्ते में ही करानी पड़ी। स्वास्थ्य व्यवस्था की यह बदहाली पन्ना जिले के शाहनगर क्षेत्र के बनौली का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये घटना शुक्रवार शाम कि है। बनौली गांव की रहने वाली रेशमा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सुविधा के लिए फोन किया। एंबुलेंस गांव पहुंची और महिला को लेकर शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुई। लेकिन एंबुलेंस इससे पहले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचती उससे पहले ही रास्ते में उसका डीजल खत्म हो गया। जिस जगह एंबुलेंस का डीजल खत्म हुआ वो एक सुनसान सड़क थी।

,

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, टॉर्च की रोशनी में करानी पड़ी महिला की डिलीवरी Read Post »

मध्य प्रदेश

मृत बहू का ब्लेड से पेट चिरवाकर ससुराल वालों ने बच्चे को निकाला बाहर

><श्मशानघाट में स्वीपर से पोस्ट मार्टम करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गर्भवती महिला की मृत देह से बच्चेदानी को अलग कर रहे महिला के ससुराल वाले और स्वीपर दिखाई दे रहे है। इस क्रूर घटना की वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। इस दिल दहला देने वाले मामले में 8 महीने की गर्भवती बहू के शव का पेट कटवाकर ससुरालवालों ने बच्चा निकलवाया है। बताया जा रहा है कि इस करतूत को ढोलक बजाने और स्वीपर का काम करने वाले शख्स ने अंजाम दिया। उसने ब्लेड से शव का पेट फाड़ा और पेट से बच्चे के शव निकाला। जिसके बाद बहू का अंतिम संस्कार किया। और बच्चे के शव को भी श्मशान में अलग दफनाया गया। इसका खुलासा पुलिस के पास पहुंचे वीडियो से हुआ।

मप्र के जबलपुर में सनसनी मचाने वाला यह मामला ग्रामीण इलाके पनागर में सामने आया। जहां अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट पहुंचे गर्भवती मृत महिला के शव के साथ खिलवाड़ किया गया। जबलपुर में बरेला के पड़वार की रहने वाली राधा लोधी की शादी 24 अप्रैल 2021 को पनागर के गोपी पटेल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही राधा को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे। 25 वर्षीय राधाबाई की 17 सितंबर को जब तबियत ज्यादा बिगड़ी और उसकी मौत हो गई थी।

,

मृत बहू का ब्लेड से पेट चिरवाकर ससुराल वालों ने बच्चे को निकाला बाहर Read Post »

मध्य प्रदेश

आदिवासी छात्रा को शिक्षक ने भरी क्लास में किया अर्द्धनग्न, घंटों रखा खड़ा

>शहडोल। माध्यमिक स्कूल में एक शिक्षक ने आदिवासी मूल की छात्रा के कपड़े उतरवा दिए। इतना ही नहीं छात्रा दो घंटे तक अर्द्धनग्न ही बैठी रही। इसके बाद शिक्षक ने खुद को स्वच्छता मित्र बताते हुए स्कूल में छात्रा के कपड़े धुलते हुए फोटो भी विभागीय ग्रुप में शेयर की, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। अब इंटरनेट पर यह फोटो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने रविवार को बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिला स्थित जयसिंहनगर विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र पोड़ी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बरा टोला ग्राम धनेड़ में एक शिक्षक ने 5वीं कक्षा की 10 वर्षीय छात्रा के कपड़े गंदे बताकर उतरवा दिए। फिर स्वच्छता की बात कहकर स्कूल परिसर में छात्रा को अन्य बच्चों के बीच खड़ा कर दिया और खुद ही ड्रेस धुलने लगा। दो घंटे बाद जब ड्रेस सूख गई तो छात्रा को कपड़े पहनाकर पढ़ने के लिए कक्षा में भेजा। कपड़े सूखने तक छात्रा को अंडरगार्मेंट्स में बैठना पड़ा। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को हुई इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कक्षा पांच की छात्रा केवल अपने अधोवस्त्र पहनी खड़ी नजर आ रही है और शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी उसकी यूनिफॉर्म धोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में छात्रा के पास में कुछ अन्य छात्राएं भी खड़ी नजर

,

आदिवासी छात्रा को शिक्षक ने भरी क्लास में किया अर्द्धनग्न, घंटों रखा खड़ा Read Post »

मध्य प्रदेश

एक साथ पूरे परिवार ने लगाई सामूहिक फांसी,फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद इलाके में एक पूरे परिवार ने सामूहिक फांसी लगा ली है। इस

एक साथ पूरे परिवार ने लगाई सामूहिक फांसी,फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची Read Post »