हरियाणा

किसान सरोकार, देश, राजनीति, हरियाणा

दिल्ली चलो मार्च :आज के लिए सीजफायर, कल फिर करेंगे कोशिश – किसान मोर्चा

किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च को हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर प्रशासन ने मंगलवार को रोक दिया है। किसानों ने अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

,

दिल्ली चलो मार्च :आज के लिए सीजफायर, कल फिर करेंगे कोशिश – किसान मोर्चा Read Post »

हरियाणा

सरकार ने ‘हरियाणा अमृत जल क्रांति’ अभियान की शुरुआत की

चंडीगढ़। दुनिया में इस समय भू-जल का स्तर कम होते जा रहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से भी पानी की मांग को पूरा करने के लिए समय-समय पर जरूरी कदम भी उठाए जा रहा है। हरियाणा में खासतौर पर पानी को लेकर आए दिन विवाद भी देखे जा रहे हैं। इसी बीच मनोहर लाल की सरकार जल संरक्षण में तीन R के सिद्धांत की ओर आगे बढ़ रही है। सरकार ने ‘हरियाणा अमृत जल क्रांति’ मुहिम की शुरुआत की है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नागरिकों से जल संरक्षण का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पानी की उपलब्धता, मांग और पूर्ति हेतू जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन सहित पानी के समुचित उपयोग की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। हम सभी का दायित्व बनता है कि जिस प्रकार हमें विरासत में हमारे पूर्वजों ने पानी दिया है, उसी प्रकार हम भी आने वाले पीढ़ियों को विरासत में जल दें। इसके लिए पानी बचाना ही एकमात्र उपाय है और यह जन भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। इसलिए सरकार के साथ-साथ नागरिकों को भी इसमें सहयोग करना होगा और अपने अपने स्तर पर पानी बचाने की मुहिम को मिशन मोड में लेना होगा।

क्या है तीन R का सिद्धांत?

काफी लोगों ने स्कूल में पढ़ते समय तीन R के बारे में जरूर पढ़ा होगा। तीन में से पहले R का मतलब Reduce से है मतलब की पानी का कम इस्तेमाल, फिर Recycle यानी की पुन: चक्रण और फिर Reuse का मतलब है दोबारा से इसका इस्तेमाल। हरियाणा सरकार के द्वारा यहां के लोगों को जल के संरक्षण के लिए इस तीन R के सिद्धांत के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। पृथ्वी का करीब 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ही ढका हुआ है। हालांकि, पीने के लिए सिर्फ 1.2 प्रतिशत पानी ही है।

डे-जीरो का क्या मतलब है?

अब भू-जल के स्तर को लेकर बात हो रही है तो आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि डे-जीरो क्या है। डे जीरो एक ऐसी स्थिति को कहा जाता है जब किसी भी शहर की जमीन का पानी का स्तर ख्तम हो जाता है। पानी के लिए एक लेवल तैयार किया गया है। अगर ये लैवल 13.5 फिसदी से भी कम हो जाता है तो भी ये डे-जीरो कहलाता है। इस शब्द को 2018 के अफ्रीका के केप टाउन शहर में किया गया, जब शहर बुरी तरह जल संकट से गुजर रहा था।पानी को लेकर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट भी जानिए

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की पानी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व में 26% आबादी ऐसी हैं जिन्हें साफ पानी नसीब नहीं हो पाता है। वहीं 46% लोग ऐसे हैं जिन्हें सैनिटेशन के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। दुनियाभर में 200 करोड़ लोगों को साल में एक महीने पानी की किल्लत तक का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि पानी को लेकर ये आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा।

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जिन राज्यों को सबसे ज्यादा पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनमें पंजाब, दिल्ली, बेंगलुरु, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ चेन्नई में 2018 से सबसे ज्यादा पानी की गंभीर समस्या रही है।

वहीं 2022 की एक रिपोर्ट की बात करें तो इसमें पता चलता है कि भारत ही नहीं दुनिया के और भी ऐसे देश हैं जहां के लोग पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। इन देशों में इजराइल,ईरान, कुवैत, पाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ओमान, बहरीन जैसे कई देश हैं।

सरकार ने ‘हरियाणा अमृत जल क्रांति’ अभियान की शुरुआत की Read Post »

हरियाणा

हरियाणा सरकार को खापों ने दी चेतावनी, संदीप सिंह को करो बर्खास्त नहीं तो…..

झज्जर। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बीच अब खाप पंचायतें भी उनके खिलाफ एकजुट हो गई हैं। सोमवार को झज्जर के गांव डाबला में धनखड़-12 खाप के चबूतरे पर पंचायत हुई। खाप पंचायतों ने हरियाणा सरकार से खेल मंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। खाप ने इसके साथ ही सरकार को शनिवार तक का अल्टीमेटम भी दिया है। चेतावनी दी कि अगर अल्टीमेटम की समयावधि में कार्रवाई नहीं हुई तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पिछले दिनों जूनियर कोच द्वारा प्रदेश के खेल मंत्री संदीप पर लगाए गए छेडख़ानी के आरोप ने अब तूल पकड़ लिया है। पीड़िता झज्जर जिले की धनखड़ खाप के अंतर्गत आने वाले एक गांव बेटी है और इसी के चलते बेटी को न्याय दिलाने के लिए क्षेत्र की धनखड़ खाप भी उसके समर्थन में आ गई है। झज्जर के गांव डावला गांव में स्थित धनखड़ खाप के चबूतरे पर सोमवार को इसी सिलसिले में धनखड़ खाप बारह की एक पंचायत हुई। पंचायत में दिल्ली की डागर खाप के भी प्रतिनिधि शामिल हुए।

संदीप सिंह ने रविवार को अपना खेल विभाग यह कहते हुए छोड़ दिया था कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है और दावा किया कि उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं। भारत के पूर्व हॉकी कप्तान ने कहा कि उन्होंने खेल विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया है। हालांकि, उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले हरियाणा मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया है।

जिले के एक गांव में “12 धनखड़ खाप” की एक पंचायत आयोजित की गई और इसमें ‘खाप’ और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। खाप के एक प्रतिनिधि के अनुसार, बैठक में राज्य सरकार से कोच के लिए जल्द से जल्द न्याय सुनिश्चित करने और मंत्री को बर्खास्त करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है, तो खाप एक “बड़ा आंदोलन” शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि बैठक में मांग की गई कि सिंह को मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए, क्योंकि अगर वह सरकार में मंत्री बने रहते हैं तो वह जांच को ‘प्रभावित’ कर सकते हैं। कुछ खाप सदस्यों ने यह भी महसूस किया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेश पर गठित एक समिति का कोई उद्देश्य नहीं होगा, क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है।

इस बीच, इंडियन नेशनल लोक दल के नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा समिति “केवल मंत्री को बचाने का एक प्रयास है”। उन्होंने पूछा, “जब चंडीगढ़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है, तो यह हरियाणा समिति किस उद्देश्य से स्थापित की गई है?” पूर्व ओलंपियन और कुरुक्षेत्र के पिहोवा से पहली बार विधायक बने संदीप सिंह के पास प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग भी है। जूनियर एथलेटिक्स कोच ने मंत्री पर गलत तरीके से छूने और यहां तक ​​कि उनकी टी-शर्ट तक फाड़ने का आरोप लगाया है। चंडीगढ़ पुलिस ने मंत्री पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

,

हरियाणा सरकार को खापों ने दी चेतावनी, संदीप सिंह को करो बर्खास्त नहीं तो….. Read Post »

देश, हरियाणा

बलात्कारी और हत्यारे बाबा गुरमीत राम रहीम के दरबार में शामिल हुए बीजेपी के नेता

बीजेपी नेताओं की मेजबानी के लिए मशहूर है गुरमीत राम रहीम का दरबार। हरियाणा के करनाल जिले में स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के इस आश्रम में नारियों का मान भंग होना आम बात है। गुरमीत पर जब बलात्कार और हत्या का आरोप लगा तो उसके भक्तों ने भीषण बवाल काटा। लेकिन कोर्ट ने उसे 20 साल की सजा दी और जेल हुई। सजायाफ्ता धार्मिक नेता गुरमीत राम रहीम सिंह ने बुधवार को एक वर्चुअल ‘सत्संग’ कार्यक्रम की मेजबानी की। इसमें हरियाणा के करनाल के मेयर और सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेताओं सहित कई राजनेता मेहमानों में शामिल थे। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 2017 में दोषी ठहराया गया था। उसको उनके परिवार द्वारा दायर एक आवेदन के बाद पिछले सप्ताह 40 दिन की पैरोल दी गई है। उसने उत्तर प्रदेश के बागपत से सत्संग की मेजबानी की।

बलात्कारी और हत्यारे बाबा गुरमीत राम रहीम के दरबार में शामिल हुए बीजेपी के नेता Read Post »

हरियाणा

NDA के खिलाफ विपक्षी दलों ने फतेहाबाद की रैली में हुए एकजूट

इंडियन नेशनल लोक दल द्वारा हरियाणा के फतेहाबाद में आयोजित रैली में कांग्रेस के अलावा कई दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। NCP प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव, माकपा नेता सीताराम येचुरी, शिरोमणि अकाली दल, शिवसेना के नेताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। गौरतलब है कि इनेलो की तरफ से इस रैली के माध्यम से अपनी राजनीतिक जमीन को एक बार फिर से मजबूत बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
फतेहाबाद में देवीलाल सम्मान समारोह में पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने और उसपर सरप्राइज अटैक की प्लानिंग भी शुरू हो जाएगी। इसकी कमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने संभाली है।

NDA के खिलाफ विपक्षी दलों ने फतेहाबाद की रैली में हुए एकजूट Read Post »

हरियाणा

PM मोदी ने 2,600 बिस्तरों वाले एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया

फरीदाबाद। PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां 2,600 बिस्तरों वाले एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल अत्याधुनिक

PM मोदी ने 2,600 बिस्तरों वाले एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया Read Post »

देश, हरियाणा

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘BJP आपके बच्चों को बलात्कारी और गुंडा बना देगी”

कुरुक्षेत्र। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा नगर निकाय चुनाव के बाबत प्रचार करने कुरुक्षेत्र पहुंचे, यहां उन्होंने

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘BJP आपके बच्चों को बलात्कारी और गुंडा बना देगी” Read Post »

देश, हरियाणा

करनाल से गिरफ्तार आतंकियों का लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट में भी था हाथ

रिपोर्ट- हैप्पी चौहान खालिस्तानी आतंकियों को ड्रोन्स के जरिए पाक से मिली थी हथियारों और ड्रग्स की खेप करनाल। हरियाणा

करनाल से गिरफ्तार आतंकियों का लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट में भी था हाथ Read Post »

Scroll to Top