
BJP 60 से 70% पुराने पार्षदों को MCD चुनाव न लड़ाकर नए उम्मीदवारों पर लगा सकती है दांव
MCD चुनाव 2017 की तरह 2022 में भी बीजेपी पुराने पार्षदों को चुनाव मैदान में नहीं उतारेगी। नए पार्षद उम्मीदवारों पर अब दांव लगाएगी। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की घोषणा से ठीक पहले दिल्ली भाजपा ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह कम से कम 60-70 फीसदी वार्ड पर अपने मौजूदा पार्षदों को दोबारा मैदान में नहीं उतारेगी। वहीं, कांग्रेस को निगम चुनाव के लिए 1,000 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।