
MCD चुनाव में फर्जी वोट डालने की कोशिश में 36 लोग गिरफ्तार,फर्जी कॉल से भी पुलिस रही परेशान
MCD का चुनाव समाप्त हो चूका है।दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान रहा। दिल्ली पुलिस को कल रात 12 बजे से लेकर आज शाम 5:00 बजे तक पीसीआर की कुल 230 कॉल मिली हैं। ज्यादातर कॉल आईडी नहीं ले जाने पर वोट नहीं देने, टेबल आगे लगाने, शराब बांटने, पैसे बांटने जैसी कॉल थी। सभी कॉल फर्जी पाई गईं। शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली के सभी 250 वार्डों में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से पहले पहुंचे मतदाताओं का मतदान अभी जारी है।
कुछ लोग दूसरे लोगों के मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने बूथ पर पहुंचे थे लेकिन दिल्ली पुलिस की सख्ती के कारण वे लोग पकड़े गए। दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोट डालने की कोशिश में 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से किसी दूसरे के नाम के मतदाता पहचान पत्र बरामद किए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 35 लोग बिजवासन स्थित एक मतदान केंद्र पर शाम के समय मतदान करने पहुंचे थे। उनके वोटर पर्ची की जांच करने पर उनके पास किसी दूसरे के नाम के मतदाता पहचान पत्र मिले, जिससे मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। तुरंत इसकी सूचना कापसहेड़ा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।