Drashta News

MCD चुनाव में फर्जी वोट डालने की कोशिश में 36 लोग गिरफ्तार,फर्जी कॉल से भी पुलिस रही परेशान

MCD का चुनाव समाप्त हो चूका है।दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान रहा। दिल्ली पुलिस को कल रात 12 बजे से लेकर आज शाम 5:00 बजे तक पीसीआर की कुल 230 कॉल मिली हैं। ज्यादातर कॉल आईडी नहीं ले जाने पर वोट नहीं देने, टेबल आगे लगाने, शराब बांटने, पैसे बांटने जैसी कॉल थी। सभी कॉल फर्जी पाई गईं। शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली के सभी 250 वार्डों में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ। कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से पहले पहुंचे मतदाताओं का मतदान अभी जारी है।

कुछ लोग दूसरे लोगों के मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने बूथ पर पहुंचे थे लेकिन दिल्ली पुलिस की सख्ती के कारण वे लोग पकड़े गए। दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोट डालने की कोशिश में 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से किसी दूसरे के नाम के मतदाता पहचान पत्र बरामद किए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 35 लोग बिजवासन स्थित एक मतदान केंद्र पर शाम के समय मतदान करने पहुंचे थे। उनके वोटर पर्ची की जांच करने पर उनके पास किसी दूसरे के नाम के मतदाता पहचान पत्र मिले, जिससे मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। तुरंत इसकी सूचना कापसहेड़ा थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Read More

AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी को पैसों के बदले टिकट बेचने के मामले में ACB ने किया तलब

दिल्ली नगर निगम चुनाव में पैसों के बदले टिकट बेचने के मामले में आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बता दें कि इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो अखिलेश पति त्रिपाठी को कल17 नवंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD) में पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप में पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से मॉडल टाउन से AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का एक रिश्तेदार और एक PA हैं।

Read More

MCD चुनाव की घोषणा होते ही झंडे-डंडे के साथ जनसम्पर्क में निकले बीजेपी के संभावित पार्षद उम्मीदवार

। दिल्ली नगर निगम(MCD) चुनाव की अधिकारिक घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तरीय नेता चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। किसी भी राजनीतिक पार्टी ने उम्मीदवारों की सूचि अभी जारी नहीं की है। लेकिन संभावित उम्मीदवारी का दावा करने वाले अपने-अपने वार्डों मे झंडा-डंडा लेकर निकल पड़े हैं। बीजेपी के नेता पूर्व पार्षदों व क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं को लेकर मतदाताओं को रिझाना शुरु कर दिये है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान करते ही बीजपी ने साढ़े 4 बजे शाम पटपड़गंज वार्ड 197 में चुनाव प्रचार शुरु कर दिया।

चुनाव आयोग 7 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा। प्रत्याशी नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे। स्थानीय पूर्व महापौर बिपिन बिहारी सिंह जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा चम्पा सिंह के लिए चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। प्रवक्ता दिल्ली प्रदेश दिपेश जायसवाल महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ प्रताप नगर की गलियों से गुजरते हुए घर-घर जाकर वार्ड में पर्चे बांटे और लोगों से मुलाकात कर कमल के निशान पर बटन दबाने की अपील की।

Read More

दिल्ली में MCD चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 नवंबर को होगा जारी, 4 दिसंबर को वोटिंग, 7 को परिणाम होंगे घोषित

दिल्ली नगर निगम (MCD ) चुनाव की तारीखों की घोषणा आज शाम 4 बजे कर दी गयी। दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्र में एमसीडी के 250 वार्ड में चुनाव होंगे। चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। 16 नवंबर को नामांकन की जांच होगी। 19 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। MCD चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी aur chunav 7 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।

दिल्ली चुनाव आयुक्त ने कहा कि कुल 250 में से 42 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 21 सीटों को एससी समुदाय की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इस तरह महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। एमसीडी चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 213 मतदाताओं की उम्र 100 वर्ष से अधिक है। कुल 13 हजार 665 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

Read More