
किसान 21 फरवरी को करेंगे दिल्ली मार्च, केंद्र सरकार का प्रस्ताव खारिज
सरकार ने 5 फसलों पर 5 साल के लिए MSP पर गारंटी देने की बात कही थी। किसानों ने सरकार के ऑफर को ठुकरा दिया है।
सरकार ने 5 फसलों पर 5 साल के लिए MSP पर गारंटी देने की बात कही थी। किसानों ने सरकार के ऑफर को ठुकरा दिया है।
दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रशासन की तरफ से LRAD (Long-range acoustic device) डिवाइस लगाया गया है। ये ऐसी आवाज पैदा करता है जो भीड़ में एक तरह की बेचैनी पैदा करता है। इससे लोगों की सुनने की क्षमता भी जा सकती है। इस मशीन के आवाज से व्यक्ति बहरा हो सकता है।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने मंगलवार शाम सिंघू सीमा का दौरा किया जहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।
किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च को हरियाणा और पंजाब बॉर्डर पर प्रशासन ने मंगलवार को रोक दिया है। किसानों ने अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।