सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, ‘गरीबों का मुफ्त इलाज करें नहीं तो Apollo को ले लेगा AIIMS
प्रयागराज के धर्मक्षेत्र परअधर्मियों के कब्जे को देखने वाला मैं द्रष्टा हूं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्यनाथ लाशों की गिनती, व्यवस्था में शामिल उच्च अधिकारियों के भ्रष्टाचार,श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार,सब कुछ पत्रकारों से छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं द्रष्टा केवल इतना जानता हूं कि जो छूपाया जाय वह पाप है और जो जताया जाय वह पूण्य कहलाता है। धर्म की इस परिभाषा को पूरी तरह बदल देने वाले उदण्ड और मोह- माया में लिप्त संन्यासी चोला धारण करने वालों की संवेदनाओं पर चिन्तन कर रहा हूं। क्या यही सनातनी का कृत्य है?Read More