संस्कृति मंत्रालय ने कुतुब मीनार का आइकॉनोग्राफी कराने के दिए निर्देश,परिसर में हो सकती है खुदाई

DrashtaNewsनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार परिसर में खुदाई शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय […]

DrashtaNews

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार परिसर में खुदाई शुरू हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराई जाए। कुतुब मीनार परिसर में एक रिपोर्ट के आधार पर शुरू होगा। ASI खुदाई के लिए संस्कृति मंत्रालय को रिपोर्ट देगा।
संस्कृति सचिव ने शनिवार को अधिकारियों के साथ साइट विजिट में ये फैसले लिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीनार के दक्षिण में मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर खुदाई शुरू की जा सकती है।
आइकॉनोग्राफी कला इतिहास की एक शाखा है जो छवियों की सामग्री की पहचान, विवरण और व्याख्या का अध्ययन करती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुतुबमीनार परिसर में मौजूद कुव्वुतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदू देवताओं की पुनर्स्थापना और पूजा-अर्चना का अधिकार मांगने को लेकर साकेत कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसपर आज साकेत कोर्ट में 24 मई को सुनवाई की जाएगी।
याचिका में दावा किया गया है कि मुहम्मद गोरी के सिपाहसलार (जनरल) कुतुबुद्दीन एबक ने 27 मंदिरों को आंशिक रूप से तोड़ दिया था और इस सामग्री से परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद बनाई थी।

Scroll to Top