केजरीवाल ने चुनावी दांव लगाई, दलित छात्रों को विदेश में फ्री पढ़ाई
नई दिल्ली। दिल्ली में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने बड़ी चुनावी दांव लगा दी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले दलित छात्र को विदेश में फ्री पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है। चुनाव के लेकर केजरीवाल सरकार की तरफ से यह चौथी बड़ी घोषणा है। इससे पहले केजरीवाल सरकार ने हाल ही में बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की थी।
क्या है डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप
डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलर के तहत दिल्ली के दलित छात्रों को विदेश में पढ़ाई का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत दिल्ली का कोई भी दलित छात्र विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। अगर उन्हें ऐसे किसी विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है तो दिल्ली सरकार उनकी शिक्षा, यात्रा और आवास का पूरा खर्च वहन करेगी। योजना की खास बात है कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
महिलाओं के लिए 2100 रुपये की घोषणा
इससे पहले केजरीवाल ने सरकार में आने के बाद महिलाओं के लिए 21 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। इसके तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,100 रुपये डाले जाएंगे। इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह देने की बजट में घोषणा की गई थी। दिल्ली की सीएम आतिशी का कहना है कि जल्द ही महिलाओं को यह राशि मिलने लगेगी।
ऑटोवालों के लिए 10 लाख का बीमा
आम आदमी पार्टी में चुनावों में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए ऑटो चालकों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। केजरीवाल ने शहर के ऑटो रिक्शा चालकों के लिए 10 लाख रुपये के जीवन बीमा सहित पांच ‘गारंटी’ की घोषणा की है। इसके तहत 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा, पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, एक बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता, साल में दो बार पोशाक के लिए होली और दिवाली पर 2,500 रुपये का भत्ता और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उनके बच्चों की मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करना शामिल है। दिल्ली में 1.50 लाख से अधिक ऑटो-ड्राइवर हैं।
बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम
केंद्र के आयुष्मान योजना के जवाब में केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए इलाज के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पार्टी के सत्ता में लौटने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के फ्री इलाज के लिए ‘संजीवनी योजना’ शुरू की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा।
आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए घर-घर जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ‘आप’ सरकार इस योजना को लागू करेगी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है।