
दुनिया भर एप्सटीन फाइल्स की चर्चा जोरों पर है। 19 दिसंबर 2025 को जारी 300 GB डेटा में हजारों पेज में सुराग के साथ कई राज़ खुल सकते हैं। कहा जा रहा है कि यदि यह फाइल्स खुली तो आदमी के रूप में छिपे नरपिसाचों का घिनौना चेहरा उजाले में आ जायेगा। सड़ी गली शक्ल और घांवों से भरी हुयी बजबजाती काया के धनी इन नरपिशाचों का छद्म रूप जल्द ही सामान्य मनुष्य देख पाएंगे। यह जेफरी एप्सटीन फाइल्स ‘द्रष्टा’ कि दृष्टि में नरपिशाच की पोटली साबित होने वाली है।
जेफरी एप्सटीन ने एक हज़ार से अधिक लड़कियों को अपने ग्राहकों के लिए मसाज के नाम पर भर्ती कर उन्हें जिस्म के भूखे इन नरपिशाचों के सामने दाल दिया। नरपिशाचों ने उन्हें डरा धमाका कर उनके निजी अंगों से खेला , उन्हें यौन दासी बनाया और बलात्कार किया। इन नर पिशाचों ने अपने मौज़ मस्ती के लिए कई लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया। 22 साल की जोहाना स्जोबर्ग ने 2016 के अपने बयान में कहा है कि 2001, न्यू यॉर्क में जेट (LOLITA EXPRESS) पर मैं गिफ्रे के साथ थी “प्रिंस एंड्र्यू ने मुझे ब्रेस्ट टच किया।
एप्सटीन ने कहा कि बिल क्लिंटन ‘यंग गर्ल्स पसंद करते हैं’। 16 साल की एनी फार्मर का बयान है कि “मैक्सवेल ने मुझे मसाज सिखाया, जो सेक्शुअल हो गया। एप्सटीन और मैक्सवेल ने मुझे ग्रूम किया।” 14 साल की मरीना लेसर्डा ,कोर्टनी वाइल्ड ,मिशेल लिकाटा, मरिया फार्मर , लिज स्टीन , डेनियल बेंस्की जैसी कई नाबालिग पीड़ित लड़कियों ने ट्रायल कोर्ट में नाम बताये बगैर गवाही दी।
फाइलें रिलीज करने का आदेश
जेफरी एप्सटीन फाइल्स के लिए 2025 में अमेरिकी कांग्रेस (संसद ) ने 427 -1 बहुमत के साथ एक कानून ( Epstein Files Transparency Act ) बना दिया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस क़ानून को मंजूरी दे दी। यह कानून अमेरिकी न्याय विभाग को एप्सटीन और घिस्लेन मैक्सवेल से जुड़ी सभी अवर्गीकृत (अनक्लासिफाइड ) फाइलें रिलीज करने का आदेश देता है।
19 दिसंबर 2025, शुक्रवार तक सभी फाइलें रिलीज करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग (Department of Justice) को कहा गया है। जारी फाइलों में जांच सामग्री, हवाई यात्रायें , बैंक रिकॉर्ड्स, बयानों, फोरेंसिक रिपोर्ट्स और एप्सटीन की मौत से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं। इस कानून ( Epstein Files Transparency Act ) के अनुसार केवल पड़ितों की निजता या सक्रीय जांच के लिए ही संशोधन मान्य है।

12 दिसंबर तक 95,000 से अधिक फोटोज में से 70 से अधिक फोटोज जारी हो चुकी है। एप्सटीन के प्राइवेट आइलैंड (लिटिल सेंट जेम्स) की कभी न देखी फोटोज और वीडियोज , बेडरूम, डेंटिस्ट चेयर, मास्क वाली दीवार आदि। इन फोटोज में ट्रंप, बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्र्यू, बिल गेट्स, वुडी एलेन, स्टीव बैनन आदि की पुरानी सोशल फोटोज है।
2016 से ‘द्रष्टा’ ने अपने पहले सम्पादकीय में व्यापारी, राजनेता,खिलाड़ी, गायक -गायिका, लेखक और अभिनेता-अभिनेत्री जैसे तमाम शख्सियतों के चरित्र में हुए परिवर्तन से सामाजिक, राजनितिक और आर्थिक उत्थान और पतन की जानकारी देने का वायदा किया है। इस नरपिशाच की पोटली में छद्म रूप धारण कर वे दुष्कर्मी -कुकर्मी राक्षस है जो मानव समाज में बड़े ही शान- ओ-शौक़त से धरती ,आकाश सहित ब्रह्माण्ड में पनप रहे जीवन के फैसले करते हैं।
जेफरी एप्सटीन कौन था?
जेफरी एडवर्ड एप्सटीन एक अमेरिकी अरबपति फाइनेंशियर था, जो राजनेताओं, व्यापारियों, उच्च अधिकारीयों जैसे हाई-प्रोफाइल लोगों को सेक्स के लिए कमसिन लड़कियां आपूर्ति करता था। रुपये कमाने के लिए राजनेताओं और व्यापारियों के बीच साठगांठ को मजबूत कर जेफरी एप्सटीन बालिग और नाबालिग कमसिन लड़कियों की दलाली करता था।
जेफरी एडवर्ड एप्सटीन का जन्म साल 20 जनवरी 1953 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। जेफरी एडवर्ड एप्सटीन कालेज की पूरी पढ़ाई नहीं कर सका था। जेफरी साल 1970 में डाल्टन स्कूल में टीचर बना, जहां अमीर बच्चों के माता-पिता से उसकी गहरी दोस्ती हो गयी। साल 1980 में उसे बेयर स्टर्न्स में जॉब मिला, फिर वह अपना दुकान शुरू किया।

अमेरिकी अरबपति व्यापारी और समाजसेवी लेस्ली “लेस” एच. वेक्सनर एप्सटीन के प्रमुख ग्राहकों में शामिल थे। लेस्ली वेक्सनर L Brands (पहले Limited Brands) के फाउंडर और लंबे समय तक CEO रहे, जिसमें विक्टोरिया’स सीक्रेट, बाथ एंड बॉडी वर्क्स और एबरक्रॉम्बी एंड फिच जैसी कंपनियां शामिल थीं। साल 2020 में वे CEO पद से रिटायर हुए और विक्टोरिया’स सीक्रेट का बड़ा हिस्सा बेच दिया। साल 2025 में फोर्ब्स के अनुसार, वे अरबों डॉलर नेट वर्थ के साथ अमेरिका के पूंजीपतियों की सूचि में टॉप पर रहे।
लेस्ली वेक्सनर, एप्सटीन के सबसे करीबी और महत्वपूर्ण क्लाइंट थे। एप्सटीन की दौलत और पावर का मुख्य स्रोत वेक्सनर को माना जाता है। साल 1980 से 2000 के बीच वेक्सनर ने एप्सटीन को अपना निजी आर्थिक प्रबंधक बनाया। एप्सटीन को पावर ऑफ अटॉर्नी मिली, वेक्सनर की संपत्ति ट्रांसफर हुईं। लेस्ली वेक्सनर का 2019 में दावा किया कि एप्सटीन ने उसकी दौलत से करोड़ों डॉलर “चुराए” हैं। लीक ईमेल्स (2005-2008) से पता चला कि एप्सटीन वेक्सनर की प्रो-इजरायल फाउंडेशन (Wexner Foundation) को कंट्रोल करते थे। एप्सटीन बड़े ट्रांसफर, टैक्स मूव्स और ग्रांट्स अप्रूव करते थे।

भारतीय राजनेताओं के नाम
2025 में जारी हुई एप्सटीन फाइल्स (ईमेल्स, डॉक्यूमेंट्स और हाउस ओवरसाइट कमिटी की रिलीज) में कुछ भारतीय और भारतीय मूल के नाम सामने आए हैं, लेकिन ये ज्यादातर सोशल, बिजनेस या निमंत्रण से जुडी हुई बातों का जिक्र है। अभी तक जारी सेक्स ट्रैफिकर की फाइल्स में एप्सटीन का संबंध मुख्य रूप से मुख्य रूप से पश्चिमी दुनिया के अमेरिकी, ब्रिटिश और यूरोपीय हस्तियों (जैसे बिल क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, प्रिंस एंड्र्यू) तक सीमित रहा है। लेकिन मीडिया में भारत के प्रमुख राजनेताओं और व्यापारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी का नाम
2025 फाइल्स में एप्सटीन ने ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन को दबाव देकर कहा कि वे नरेंद्र मोदी से मीटिंग सेट करें। एक ईमेल में “Modi on board” का जिक्र है। 2017-2019 के बीच एप्सटीन मोदी और अनिल अंबानी (रिलायंस ग्रुप) से जुड़े बिजनेस या पॉलिटिकल मीटिंग ब्रोकर करने की कोशिश कर रहा था।
BJP नेता हरदीप पुरी
2025 की रिलीज ईमेल्स में एप्सटीन ने हरदीप पुरी को इनवाइट करने का जिक्र किया। BJP नेता हरदीप पुरी भारतीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हैं। यह राजनीतिक विवाद का कारण बना कांग्रेस ने स्पष्टीकरण मांगा तो, BJP ने इसे खारिज किया। अभी तक सिर्फ एक इनविटेशन का मेंशन है लेकिन कोई मीटिंग या अपराध में संलिप्तता का प्रमाण नहीं मिला है।
आध्यात्मिक गुरु दीपक चोपड़ा
प्रसिद्ध लेखक, आध्यात्मिक गुरु और वैकल्पिक चिकित्सा की वकालत करने वाले दीपक चोपड़ा भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। 2016 के ईमेल्स में एप्सटीन और चोपड़ा के बीच एक मुकदमा वापस लेने से जुड़ा मामला है। यह एप्सटीन की 2008 सजा के बाद का है, लेकिन सिर्फ लीगल या बिजनेस बातचीत लगती है।
पीड़ित लड़कियों के नाम और बयान
17 साल की विर्जिनिया रॉबर्ट्स गिफ्रे जो प्रमुख पीड़िता थी उसे एप्सटीन ने यौन दासी बना रखा था।एप्सटीन ने अपने प्राइवेट जेट (लोलिता एक्सप्रेस) 23 से अधिक बार पाम बीच से न्यू यॉर्क, लंदन आना जाना रहा है। गिफ्रे ने अपने बयान में कहा है कि “एप्सटीन और मैक्सवेल ने मुझे नाबालिग लड़की के रूप में भर्ती किया और प्रिंस एंड्र्यू और अन्य प्रभावशाली लोगों को परोस दिया। जेट पर मुझे शारीरिक शोषण के लिए ले जाया जाता था।” इस बयान के बाद अप्रैल 2025 में विर्जिनिया रॉबर्ट्स गिफ्रे ने आत्महत्या कर ली ऐसी मीडिया की खबर है।
नागरिक नज़रिये में बदलाव की उम्मीद
19 दिसंबर की रिलीज एप्सटीन फाइल्स में हजारों पेज और 300 GB डेटा में ज्यादातर पुरानी जानकारी होने की प्रबल संभावना है। इसके बावजूद मानव के भेष में नरपिशाचों के दर्शन संभव है। प्रकृति, पर्यावरण और मानव जीवन को परिवर्तित करने वालों का घिनौना चेहरा देखकर आत्ममंथन और अपने नेताओं को भगवान समझने वाली कल्पनों पर विराम लगाने की उम्मीद है।
यह नरपिशाच की पोटली मानव समाज में शामिल आम नागरिकों द्वारा चुने गए उन नामचीन हस्तियों के बारे में है जो मानव- जीवन के विकास और विनाश का निर्णय लेते है। मैं द्रष्टा हूँ ,मैं इस नरपिशाच की पोटली से निकले राज़ बता रहा हूँ। नरपिशाचों के कृत्य की ऐसी कई वीभत्स सेक्सुअल घटनाएं , हैं जिनको भारतीय समाज सुनाने का आदि नहीं है। अतः अपने भविष्य के लिए चिंतित नागरिक 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को जारी होने वाली एप्सटीन फाइल्स के इस राज़ को देखने – सुनने के लिए अपने आँख और कान खोल लीजिये।
…………क्रमशः जारी है
…………..(व्याकरण की त्रुटि के लिए द्रष्टा क्षमाप्रार्थी है )
drashtainfo@gmail.com
अवश्य पढ़ें:
किसानों का स्वर्ग में धरना, देवराज को हटाने की मांग
सांसदों की औक़ात में नहीं था कृषि विधेयक को रोकना
किसान क्रांति: पंचायत के संवैधानिक अधिकारों का दमन करती सरकारें
किसान क्रांति: आपको नागरिक से उपभोक्ता बनाने का षड्यंत्र
बाटी-चोखा के बीच अखिल भारतीय पंचायत परिषद् में कृषि बिल और पंचायत की स्वायत्तता पर चर्चा
पूँजीवादी नौकरशाह और कारपोरेट, क्या प्रधानमंत्री की नहीं सुनते?
किसान क्रांति : गरीबों के निवाले भी सियासत, छीन लेती है -पार्ट 2
गॉव आत्मनिर्भर होते तो, प्रधानमंत्री को माफी नहीं मांगनी पड़ती
कोरोना की आड़ में किसानों के साथ सरकारी तंत्र की साजिश
देश की अधिकांश आबादी आर्थिक गुलामी की ओर
‘आर्थिक मंदी के दौरान बीजेपी की दिन दुगनी और कांग्रेस की रात चौगुनी आमदनी’


