जम्मू कश्मीर पुलिस का दावा, पुलवामा अटैक दोहराने की थी प्लानिंग
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में सीआईएसएफ की बस पर हुए हमले की जांच में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। एक अन्य हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस का दावा है पाकिस्तान की मदद से आतंकियों की फिदायीन हमला करते हुए 2019 पुलवामा हमला दोहराने की साजिश थी। जिसमें 40 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से यह मुमकिन नहीं हुआ। बताते चलें कि सीआईएसएफ की बस पर हुए हमले में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया था जबकि अन्य नौ घायल हुए थे।
एडीजीपी ने कहा, “उसे जैश (आतंकवादी संगठन) ने जम्मू आने का निर्देश दिया था। उन्हें दो आतंकियों को अपने घर पर रखना था। वे अपने घर के पास सुरक्षा बल के शिविर पर हमला करने वाले थे।” शफीक अहमद से आगे की पूछताछ में एक अन्य आरोपी मोहम्मद इकबाल की पहचान हुई, जिसे अब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने में पुलिस टीम ने मोबाइल टॉवर और सर्विलांस की मदद ली। पुलिस टीम को जांच में बिलाल अहमद बेग नाम के शख्स की जानकारी हाथ लगी। पुलिस के मुताबिक, बिलाल अहमद को सांबा इलाके से आतंकियों को शफीक अहमद शेख के पास लाने की जिम्मेदारी मिली थी।
पुलिस के अनुसार, शफीक अहमद शेख ने खुलासा किया है कि उसके भाई आसिफ अहमद शेख ने आतंकवादियों के ठिकाने की जगह खोजने में मदद की, साथ ही आतंकवादियों को मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराए। फिलहाल आसिफ और बिलाल दोनों फरार हैं। जांच के दौरान मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक पिस्टल और भारी गोला-बारूद बरामद किया गया है।