जातीय जनगणना न कराना हमारी गलती ,हम अपनी गलती को सुधार रहे हैं -राहुल गांधी

मोदी कहते हैं 'हिंदू इंडिया', जबकि 50% हिंदू तो OBC हैं। अगर हिंदू इंडिया है तो मीडिया और कार्पोरेट कंपनी में OBC क्यों नहीं हैं? बड़े-बड़े एंकरों की लिस्ट में OBC वर्ग के लोग क्यों नहीं हैं? ये लोग SC-ST, OBC वर्ग की जमीनें छीनकर अडाणी को दे रहे हैं, इनके सिस्टम में कोई OBC नहीं है।

DrashtaNews

– ‘नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं हैं। मैं उनसे दो-तीन बार मिल चुका हूं। उनकी सिर्फ शो-बाजी हैं। उनमें दम नहीं है। उन्हें लोगों ने सिर पर चढ़ा रखा है।’

-मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। 10-15 साल पहले मुझे OBC के मुद्दे गहराई से नहीं समझ आए थे। अगर मुझे पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता।’

नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की OBC सेल ने ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की।

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस का OBC सम्मेलन चल रहा है, जिसका उद्देश्य OBC समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी को बढ़ाना है। कांग्रेस के ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संबोधित किया।

OBC की रक्षा नहीं करने पर जताया अफसोस
सांसद राहुल गाँधी ने संबोधन में कहा कि दलितों और आदिवासियों की समस्या समझना आसान है, लेकिन OBC वर्ग के मुद्दों और समस्याओं को समझना काफी मुश्किल है। जातीय जनगणना न कराना हमारी गलती थी, लेकिन अब हम वक्त रहते अपनी गलती को सुधार रहे हैं।
राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों में जाति जनगणना कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘मेरे काम में एक कमी रह गई। मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। 10-15 साल पहले मुझे OBC के मुद्दे गहराई से नहीं समझ आए थे। अगर मुझे पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता।’

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘हम पहले जाति जनगणना नहीं करा सके। यह कांग्रेस की नहीं, मेरी गलती थी। मैं अब इसे सुधार रहा हूं। आप मेरी बहन प्रियंका से पूछिएगा कि अगर राहुल ने किसी काम के लिए मन बना लिया तो उस बात को वो छोड़ेगा या नहीं? मैं नहीं छोड़ने वाला।’ राहुल ने भाषण के दौरान पार्टी के सदस्यों से पूछा, ‘आपको पता है, राजनीति में सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है।’ कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया, ‘PM मोदी।’ इस पर राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं हैं। मैं उनसे दो-तीन बार मिल चुका हूं। उनकी सिर्फ शो-बाजी हैं। उनमें दम नहीं है। उन्हें लोगों ने सिर पर चढ़ा रखा है।’

सिस्टम में कोई OBC नहीं

मोदी कहते हैं ‘हिंदू इंडिया’, जबकि 50% हिंदू तो OBC हैं। अगर हिंदू इंडिया है तो मीडिया और कार्पोरेट कंपनी में OBC क्यों नहीं हैं? बड़े-बड़े एंकरों की लिस्ट में OBC वर्ग के लोग क्यों नहीं हैं? ये लोग SC-ST, OBC वर्ग की जमीनें छीनकर अडाणी को दे रहे हैं, इनके सिस्टम में कोई OBC नहीं है।
BJP के नेता कहते हैं कि हम हिंदुस्तान से अंग्रेजी को मिटा देंगे। आप उनसे पूछिए- आपके बच्चे कहां पढ़ते हैं? आपके बच्चे विदेश में पढ़ते हैं, क्या वे वहां हिंदी मीडियम में पढ़ते हैं? हिंदी, तमिल, बंगाली, कन्नड़, सभी रीजनल भाषाएं जरूरी हैं, लेकिन इनके साथ में अंग्रेजी भी जरूरी है।
मेरा सवाल है कि अगर आप खून-पसीने और मेहनत से देश को बनाते हैं, तो देश आपको क्या देता है? जवाब है- Annual Confidential Report (ACR) के जरिए OBC, आदिवासियों, दलितों के अधिकारों की हत्या कर दी जाती है।

Scroll to Top