Drashta News

महंगाई आसमान छू रही है और मोदी सरकार पूंजीपति मित्रों को पहुंचा रहे हैं फायदा- कांग्रेस

DrashtaNews

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में खाद्यान वस्तुओं की बढ़ रही महंगाई को लेकर आम नागरिक चिंतित है। कई राजनितिक दलों और गैर सरकारी संगठनों ने इसे भारी संकट करार दिया है।  कांग्रेस ने भी देश में आवश्यक वस्तुओं की ‘आसमान छूती’ कीमतों को लेकर मंगलवार 22 अगस्त को केंद्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस ने आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि सरकार का पूरा ध्यान केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘छवि बचाने’ और ‘अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने’ पर है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार की ‘जनविरोधी नीतियों’ के कारण महंगाई आसमान छू रही है। रमेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “सब्जियां, आटा, चावल, दाल सहित सभी जरूरी सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ‘थाली’ डेढ़ महीने में 28 फीसदी महंगी हो गई है।” एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘थाली’ की कीमत 28 प्रतिशत और दैनिक रसोई खर्च 100 रुपये तक बढ़ गया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने दावा किया कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और दूसरी तरफ किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, “एमएसपी का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। किसान कम कीमत पर अनाज बेचने को मजबूर हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं उनकी कीमतें अचानक बढ़ जाती हैं।”

राज्यसभा सांसद रमेश ने कहा, प्याज पर निर्यात शुल्क में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी बंद है। उन्होंने कहा, “जनता अब यह भी समझ गई है कि इस सरकार का पूरा ध्यान केवल प्रधानमंत्री की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने पर है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *