Drashta News

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से 1.42 अरब डॉलर घटा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

DrashtaNews

नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा एसेट्स में तेज गिरावट के कारण 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.425 बिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 631.527 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक  के आंकड़ों से ये जानकारी पता चली है। इससे पूर्व सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.952 अरब डॉलर हो गया था। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने के भंडार का मूल्य 958 मिलियन अमरीकी डालर बढ़कर 42.467 बिलियन अमरीकी डालर हो गया।

विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की खबर ऐसे समय में आई है जब यूक्रेन पर रूसी अटैक के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं पर इसका असर दिखने के आसार हैं। आरबीआई के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) के घटने की वजह से हुई।

आंकड़ों के अनुसार 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफसीए 2.228 अरब डॉलर घटकर 564.832 अरब डॉलर रह गया। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

आलोच्य सप्ताह में सोने के भंडार में तेजी जारी रही। समीक्षाधीन सप्ताह में 95.8 अरब डॉलर बढ़कर 42.467 अरब डॉलर हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 19.04 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.187 अरब डॉलर रह गया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *