Drashta News

दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी जारी रहेंगी – सचिव निहारिका राय

DrashtaNews

CM Kejriwal Liquor Scheme :मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी जारी रहेंगी। दिल्ली सरकार की प्लानिंग विभाग की सचिव निहारिका राय ने एक लिखित आदेश में इस बात का हवाला दिया है। दिल्ली सरकार प्लानिंग विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ बदमाश तत्व यह  फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी बंद हो जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने आबकारी नीति मामले में गुरुवार 21 मार्च को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।  इसके अगले दिन शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें अदालत ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया। इस समय CM केजरीवाल से ED पूछताछ कर रही है।

सचिव निहारिका कहा, कुछ बदमाश और असामाजिक तत्व अफवाह फैला रहे हैं कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं और सब्सिडी बंद हो जाएगी। उन्होंने अपने आदेश में कहा, कानून अपना काम करता रहेगा। योजनाएं और गवर्नेंस किसी व्यक्ति पर आधारित नहीं होती है और यह सामान्य रूप से चलती रहेगी।

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के सभी नागरिकों से अपील की कि वो अफवाह फैलाने वाले लोगों से दूर रहें। उन्होंने कहा, यह लोग मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बारे में भ्रम फैलाकर फायदा उठाना चाहते हैं। बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आप नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया जा रहा है। इसके चलते कई आप नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री आवास के आसपास के इलाके में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।  साथ ही कुछ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *