Drashta News

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘BJP आपके बच्चों को बलात्कारी और गुंडा बना देगी”

DrashtaNews

कुरुक्षेत्र। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को हरियाणा नगर निकाय चुनाव के बाबत प्रचार करने कुरुक्षेत्र पहुंचे, यहां उन्होंने जनसभा संबोधित की। केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। हरियाणा के इस लाल ने शुरुआत ही एक तंज से की। कहा कि त्रेतायुग में राम जी ने रावण का घमंड तोड़ा, द्वापरयुग में कृष्ण जी ने कंस का घमंड तोड़ा और कलयुग में किसानों ने भाजपाईयों का घमंड तोड़ा। केंद्र की मोदी और मनोहर लाल खट्टर की प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे गुंडे, दंगा करने वाले और बलात्कारी बनें, उन्हें उन्हें भाजपा के पास भेजना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी और खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा और उनपर भ्रष्टाचार को बढ़ाना देने का आरोप लगाया। साथ ही जनसभा में मौजूद किसानों को कृषि कानून वापस होने पर बधाई दी। वहीं, जनता से अपील की, कि वे उन्हें एक मौका दें, वो हरियाणा में भी वो सब कर दिखाएंगे जो उन्होंने दिल्ली और पंजाब में कर दिखाया है। उन्होंने कहा, “ सबसे पहले हरियाणा के सारे किसानों को बधाई। उन्होंने और पंजाब के किसानों ने मिलकर इतनी अहंकारी सरकार को झुका दिया। घमंड तो रावण का भी नहीं चलता। कलयुग में किसानों ने केंद्र सरकार का घमंड तोड़ा है। ”
अरविंद केजरीवाल ने हरियाणवी में कहा, ” मुझे राजनीति नहीं, काम करना आता है। दिल्ली में स्कूल अच्छे कर दिए। ट्रंप की पत्नी दिल्ली आयीं तो पीएम मोदी से बोली कि मैं तो केजरीवाल के स्कूल देखूंगी। पीएम मोदी ने खूब समझाया कि बीजेपी के स्कूलों को दिखा देंगे, लेकिन नहीं मानीं। ” सीएम ने कहा कि ‘खट्टर साहब’ के स्कूलों को तो श्रीलंका से या देश से भी कोई देखने नहीं आया। हरियाणा के छात्रों का भविष्य भी अंधकार में है। एक मौका दे दो दिल्ली में करके दिखाया हरियाणा में भी करके दिखाऊंगा। आपके बच्चे भी डॉक्टर-इंजिनियर्स बनाना चाहते हैं। इसलिए हमारे साथ आओ। ”

केजरीवाल ने कहा, “ अगर आप अपने बच्चों को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते हैं तो हमें मौका दो, अगर गुंडा बनाना है तो BJP को वोट दो। हम कट्टर इमानदार पार्टी हैं, आप तय करों कि आप कैसा भारत बनाना चाहते हैं। खट्टर साहब ने हरियाणा में कितनी नौकरियां दीं ? ये देंगे भी नहीं ये युवाओं को गुंडा और बलात्कारी बनाएंगे और अपने बच्चों को विदेश पढ़ने भेजते हैं। ”

पेपर लीक मामले पर तंज कसते हुए केजरीवाल ने कहा, “ गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले मीटिंग कर रहे हैं, भाजपा वालों का नाम लिखा जाएगा, इनसे ना पेपर कराए जाते हैं ना बिजली ठीक होती है। दो साल से फौज में भर्ती नहीं हुई। एक लाख पद खाली हैं, बच्चे ओवर एज हो रहे हैं। मैं मोदी जी को लिखूंगा कि भर्ती शुरू करें। ”
केजरीवाल ने कहा, “ हम कट्टर इमानदार हैं, अपने बेटे को भी नहीं छोडूंगा। हमने अपने मंत्री तक को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया। इनकी पार्टी (बीजेपी) में भ्रष्टाचार नहीं है ? लेकिन कभी किसी को निकाला क्यों नहीं? क्योंकि पैसा ऊपर दिल्ली तक जाता है, दिल्ली का भ्रष्टाचार ख़त्म किया, पंजाब में किया अब हरियाणा में भी भ्रष्टाचार ख़त्म कर देंगे। आप नगर निगम में चुनाव में अपनी ताकत दिखा दो, एक मौका दें दो। हमारा मकसद भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है, लोग पूछते है कि किससे एलाइंस करोगे, मैं 130 करोड़ लोगों से एलाइंस करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *