सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, ‘गरीबों का मुफ्त इलाज करें नहीं तो Apollo को ले लेगा AIIMS
किसान और सरकार में फिर टकराव, चंडीगढ़ में धरने का ऐलान
– बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन
– प्रदर्शन के दौरान एक किसान की मौत, पुलिस ने जारी की वीडियो
-10 हज़ार से भी ज्यादा किसान चंडीगढ़ घेराव के लिए करेंगे कूच
चंडीगढ़। पंजाब में किसान और सरकार के बीच एक बार फिर टकराव शुरू हो गया है। खराब हुई फसल के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के किसान जत्थेबंदियों ने आज चंडीगढ़ में धरना देने का एलान किया हुआ है। वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पंचकूला और मोहाली से लगते शहर के 27 प्रवेशद्वार सील कर दिए हैं। पंजाब में कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अंबाला में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक किसान की मौत हो गई।
इसके बाद खराब हुई फसल के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा आज चंडीगढ़ में धरना देने का ऐलान किया गया है। वहीं , किसान प्रदर्शनकारियों को पंचकूला से जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
संगरूर पुलिस का कहना है कि किसान की मौत खुद एक प्रदर्शनकारी के ट्रैक्टर के नीचे आकर हुई। संगरूर पुलिस ने यह वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर के नीचे आ कर कुचला गया है। जबकि पंजाब पुलिस का एक इंस्पेक्टर बाल-बाल बचते दिख रहा है।
पुलिस फोर्स की भारी तैनाती
चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। यहां आईटीबीपी, सीआरपीएफ के टुकड़ियां भी हथियारों के साथ मौजूद हैं। सीटीयू की बसें भी खड़ी की गई हैं ताकि अगर कोई किसान नेता या अन्य कोई उपद्रव करे तो उन्हें यहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर ले जाया जा सके। चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर 31 थाना के एसएचओ राम रतन समेत डीएसपी क्राइम ब्रांच उदयपाल, इंडस्ट्रियल एरिया थाना एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर समेत अन्य पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं। पुलिस फोर्स की भारी तैनाती और वाहनों की चेकिंग के चलते चंडीगढ़-जीरकपुर मार्ग पर जीरकपुर की तरफ लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है।
मोहाली में चेकिंग
मोहाली में सेक्टर-52-53 और फर्नीचर मार्केट समेत अन्य सीमाओं से मोहाली आने-जाने वाले हर वाहन की पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं। पुलिस नहीं चाहती है कि प्रदर्शनकारी किसी भी वाहन में छुपकर किसी तरह वहां न पहुंच जाएं इसलिए सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। सीमा पर जांच के चलते थोड़ा जाम लग रहा है लेकिन अभी स्थिति सामान्य है।
दरअसल, पंजाब और हरियाणा के 16 किसान संगठनों ने बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार 22 अगस्त को चंडीगढ़ का घेराव करके पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल का विरोध करने का फैसला किया था. बताया जा रहा है कि किसानों के इस प्रदर्शन से पहले बड़े किसान नेताओं को पुलिस ने नज़रबंद और हिरासत में लिया था।
किसानों व पुलिस के बीच कई जगह धक्का मुक्की
अंबाला-हिसार बाईपास पर चंडीगढ़ कूच को निकले किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर शंभू टोल की तरफ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर जा रहे किसानों को रोका और उन्हें हिरासत में लिया। किसानों व पुलिस के बीच कई जगह धक्का मुक्की भी दिखी। एक जगह किसानों ने पुलिस का नाका ही तोड़ दिया था लेकिन उन्हें पुलिस ने दूसरे नाके पर रोक लिया। वहीं, पुलिस मुलाजिमों ने खुद ट्रैक्टरों की कमान संभालने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा। जबकि किसानों को पुलिस बसों के जरिए हिरासत में लेकर अंबाला सिटी पुलिस लाइन में रखा।
पुलिस ने अंबाला-हिसार हाईवे और शंभू टोल तक जाने वाले सभी लिंक रोड पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। वाटर कैनन के साथ बैरिकेड्स लगाए गए थे। अंबाला के अलावा कुरुक्षेत्र से आने वाले किसानों को पुलिस ने हाईवे पर ही रोक लिया। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप रंधावा ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है।
हिरासत में 6 किसान नेता
फरीदकोट में जिला पुलिस ने चंडीगढ़ धरने के मद्देनजर छह किसान नेताओं को हिरासत में लिया है, जिन्हें फिलहाल थानों में बिठाया गया है। इनमें भाकियू क्रांतिकारी के प्रांतीय उप प्रधान लाल सिंह गोलेवाला भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक फरीदकोट जिले से किसानों की चार ट्रैक्टर ट्रॉली चंडीगढ़ रवाना हुई जिनमें से दो को तलवंडी भाई को रोक लिया गया है।
किसान की मौत
संगरूर के लोंगोवाल में जब किसान चंडीगढ़ की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसने की झड़प हुई. इसी दौरान एक ट्रैक्टर के नीचे आने से एक किसान बुरी तरह घायल हो गया, उसे पटियाला अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पंचकूला से चंडीगढ़ और मोहाली को जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। इन सभी बॉर्डर पर हैवी बैरिगेटिंग कर हथियारों से लैस रिजर्व फोर्स तैनात है।पंचकूला से किसानों को जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस हाई अलर्ट पर है। ट्राईसिटी में तीनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत नाकाबंदी की और कई किसान नेताओं को नजरबंद किया गया। पुलिस ने पंचकूला के पिंजौर में किसान नेता करम सिंह को देर रात ही नजर बंद कर लिया। किसान नेता करम सिंह ने फोन पर जानकारी दी ।
आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की कुल 16 किसान जत्थेबंदियों ने आज के लिए ट्रैक्टर रैली और चंडीगढ़ घेराव का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, इन सभी जगहों से 10 हज़ार से भी ज्यादा किसान चंडीगढ़ घेराव के लिए कूच करेंगे।