CBI ने कलकत्ता HC के आदेश पर बंगाल शिक्षा घोटाला मामले में केस दर्ज किया
नई दिल्ली। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा घोटाले में केस दर्ज किया। इसी माह 5 अप्रैल को हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था। मामले में आलोक कुमार सरकार, तत्कालीन उप निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय (जीए), पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस और अन्य के खिलाफ केस दर्ज है। यह मामला ग्रुप-डी स्टाफ के पदों की भर्ती में घोटाले से संबंधित है, इसमें विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाकर फर्जी व जाली दस्तावेजों का प्रयोग कर अयोग्य लोगों को भर्ती करने का आरोप लगा है। मामले में धारा 1208, 420, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।