द्रष्टा डेस्क /नई दिल्ली। लाल किले के पास चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक हुंडई i20 कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा 10 नवंबर 2025 को शाम करीब 6:52 बजे हुआ, जब कार सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी।
धमाके की तीव्रता इतनी थी कि लाल किला के करीब स्थित लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। धमाके के तुरंत बाद आस-पास की दुकानों में आग लगने की सूचना भी मिली। चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक कंपन महसूस किया गया और दुकानदार एक-दूसरे को फोन कर हालात पूछते नजर आए। आसपास की छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो-रिक्शा में आग लग गई, खिड़कियां टूट गईं और सड़क पर मलबा बिखर गया। हादसे के बाद सड़कों पर शवों के टुकड़े बिखर गए। वहीं एक शव कार में फंस गया।वहीं, कई बसों और अन्य वाहनों में भी आग लगने की खबर है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे ‘कभी न सुना ऐसा जोरदार धमाका’ बताया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पार्किंग में खड़ी कारों में आग लग गई। अस्पतालों में ढेरों घायल पहुंचे। विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि चार किलोमीटर तक धमाके की गूंज सुनाई थी। घायलों को लोक नायक अस्पताल लाया गया, जहां खबर लिखे जाने तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई, जबकि 30 लोग घायल हैं। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आतंकवाद निरोधक दस्ता व नेशनल सिक्योरिट गार्ड (एनएसजी) की टीम मामले की जांच कर रही है। विस्फोट में चपेट में आने से आसपास से गुजरने वाली 6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए तो 20 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित
धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। CISF ने दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी भवनों और IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी। पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में भी अलर्ट जारी। चांदनी चौक मार्केट 11 नवंबर को बंद रहा, क्योंकि व्यापारियों में डर व्याप्त था। दिल्ली की सीमाओं पर सख्त चेकिंग हो रही है।
यह घटना दिल्ली के व्यस्त इलाके में हुई, जहां हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग रोजाना आते हैं। जांच जारी है, और जल्द ही कारण स्पष्ट होने की उम्मीद है। यूपी के अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अलर्ट हो गई है। संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस), बम डिस्पोजन स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
आतंकी लिंक की जांच में नए खुलासे
दिल्ली पुलिस, एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) की संयुक्त टीमों ने इसे स्पष्ट रूप से एक आतंकी हमला घोषित कर दिया है। प्रारंभिक जांच में आईईडी (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल पुष्टि हुई है। जांच एजेंसियां जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे संगठनों के लिंक तलाश रही हैं, जबकि फरीदाबाद RDX बरामदगी और पुलवामा से संभावित कनेक्शन उभर रहे हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी जांच में शामिल हो गई है।
कब -कब क्या हुआ ?
6:52-6:55 PM
हुंडई i20 कार में धमाका। कार धीमी गति से चल रही थी और सिग्नल पर रुकी हुई थी। धमाके से कार के तीनों यात्री मारे गए, आसपास पैदल यात्री घायल। सड़क पर शव के टुकड़े बिखर गए।
7:05 PM
दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। अफरा-तफरी के बीच लोग भागने लगे।
7:15-7:29 PM
सात फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। एम्बुलेंसें घायलों को लोक नायक अस्पताल (LNJP) ले गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति की समीक्षा की।
7:30 PM के बाद
NSG, NIA और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीमें जांच शुरू। इलाका सील कर दिया गया। पूरे देश में हाई अलर्ट जारी।
8:00-9:00 PM
LNJP अस्पताल में घायलों का इलाज। डॉक्टरों ने 30 से अधिक घायलों की पुष्टि की। अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की।
9:00 PM के बाद
अमित शाह धमाके वाली जगह पहुंचे, अधिकारियों से बैठक की और अस्पताल जाकर घायलों से मिले। वाहन मालिक को गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया।
11 नवंबर सुबह
चांदनी चौक मार्केट बंद। दिल्ली मेट्रो, लाल किला, सरकारी भवनों और IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई। पड़ोसी राज्यों में भी अलर्ट।

आधिकारिक बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “यह धमाका शाम 7 बजे के करीब एक धीमी गति वाली हुंडई i20 कार में हुआ। सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है। । FSL और NSG की रिपोर्ट के बिना कुछ कहना मुश्किल है।” उन्होंने धमाके वाली जगह का दौरा किया, अधिकारियों से बैठक की और LNJP अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संतप्त परिवारों को गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
सभी एजेंसियां मौके पर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने पुष्टि करते हुए कहा, “यह आतंकी हमला है, IED का इस्तेमाल हुआ। सभी एंगल से जांच जारी।” पूर्व जांच अधिकारी (2000 लाल किला हमले के) ने बताया, “CNG ब्लास्ट नहीं, बम ब्लास्ट है। धमाके की तीव्रता और मलबा आतंकी साजिश की ओर इशारा करता है।” पुलिस कमिश्नर ने कह कि धमाका वाहन में ही हुआ, जिसमें कुछ मौतें और चोटें हुईं।
सभी एजेंसियां मौके पर हैं। जांच में सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल, फॉरेंसिक सैंपल और वाहन मालिक की पूछताछ शामिल है। एनएसजी की बम डिस्पोजल यूनिट ने इलाके की तलाशी ली। अधिकारियों ने कहा कि फरीदाबाद, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हाल के आतंकी गिरोहों से संभावित लिंक की जांच हो रही है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में CNG ब्लास्ट का दावा किया गया, लेकिन आधिकारिक स्रोत इसे खारिज कर चुके।
नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शोक व्यक्त किया और घायलों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने अफवाहों से बचने की अपील की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी विदेश विभाग ने सहायता की पेशकश की, जबकि बांग्लादेश और ईरान के उच्चायोगों ने संवेदना जताई।


