-OBC को साधा,आम चुनाव 2024 का एजेंडा सेट कर दिया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए गए संबोधन में आम चुनाव 2024 का एजेंडा सेट कर दिया। पीएम मोदी ने जनता से मदद भी मांगी और आशीर्वाद भी। ‘मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन…’, देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला वाक्य था। इससे पहले वे मेरे प्यारे देशवासियों के साथ अपनी स्पीच शुरू करते थे। 90 मिनट यानी डेढ घंटे के भाषण में मोदी ने इस बार मेरे परिवारजन शब्द का 48 बार जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने लाल किले पर 10वीं बार झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में देशवासियों को बधाई दी। PM ने मणिपुर हिंसा, रिफॉर्म्स पर बात की। साथ ही अपनी सरकार के काम का 10 साल का हिसाब दिया। उन्होंने राजनीति से तीन बुराइयों परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति की अपील भी की।
PM ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, ‘2047 में देश जब स्वतंत्रता के 100 साल का जश्न मनाए तो हमारे देश का तिरंगा दुनिया में विकसित देश की पहचान के साथ लहराए। इसके लिए आने वाले 5 साल को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया और दावा किया कि लाल किले पर 2024 में वे ही तिरंगा फहराएंगे।’
मोदी ने देशवासियों को 3 गारंटी भी दीं। पहली- 5 साल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। दूसरी- शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी। तीसरी- देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया।
इसके अलावा PM ने मणिपुर का दो बार जिक्र किया। उन्होंने भाषण के शुरुआत में कहा- मणिपुर में मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लोगों की जान गई। कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। शांति के प्रयास किए जा रहे हैं।
मोदी इस बार ऑफ-व्हाइट कुर्ता और काले रंग की जैकेट में नजर आए। उन्होंने जोधपुरी बांधनी प्रिंट साफा पहना। जिसमें पीला, हरा और लाल रंग था। मोदी ने कहा कि अगले 5 साल ‘अभूतपूर्व विकास’ के हैं। उन्होंने ऐलान किया, ‘अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता और गौरवगान… पूरे आत्मविश्वास से आपके सामने प्रस्तुत करूंगा।’ अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सभी समुदाय और वर्ग के लिए महत्वपूर्ण ऐलान भी किए।
किसानों के लिए ऐलान
लाल किले पर अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए यूरिया सब्सिडी के रूप में 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा, “वैश्विक स्तर पर 3,000 रुपये प्रति बोरी कीमत वाली यूरिया, किसानों को 300 रुपये प्रति बोरी की सस्ती कीमत पर दी जा रही है। सरकार ने यूरिया सब्सिडी के रूप में 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।” PM मोदी ने महंगाई पर कहा कि दुनिया महंगाई से जूझ रही है, लेकिन भारत ने इसे नियंत्रित करने के लिए काफी प्रयास किए हैं। ये प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
विश्वकर्मा योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को कामगारों के लिए विश्वकर्मा योजना लाने की घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अगले महीने 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा जयंती पर 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेगी। यह योजना विशेष रूप से OBC समुदाय से आने वाले बढ़ई, लोहर, सुनार आदि कुशल श्रमिकों के लिए होगी। PM ने कहा- मुद्रा योजना से 20 लाख करोड़ रुपए की रकम युवाओं को अपने कारोबार शुरू करने के लिए दिए गए हैं। इस योजना के जरिए आठ करोड़ लोगों ने अपना कारोबार शुरू किया है।
युवाओं के लिए ऐलान
PM ने कहा कि यह कालखंड भारत का भाग्य लिखने वाला है। मैं आज नौजवानों से कहना चाहूंगा कि जो सौभाग्य हमारे युवाओं को मिला, वह शायद ही किसी को नसीब हुआ हो। युवा शक्ति में मेरा भरोसा है। हमारी नीतियां और रीतियां भी उस युवा सामर्थ्य को और बदल देने वाली हैं। हमारे देश के युवाओं ने दुनिया के पहले 3 स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिला दिया है।
बता दें कि भारत का स्टार्टअप ईकोसिस्टम इस वक्त दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है अमेरिका और दूसरे नंबर पर आता है चीन। अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत पहुंच चुका है। आज के वक्त में भारत में 1 लाख से भी ज्यादा ऐसे स्टार्टअप हैं।
गरीबों के लिए ऐलान
पीएम मोदी ने कमजोर आय वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के परिवारों के लिए ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है। PM ने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार एक योजना लाने वाली है, जिसमें मिडिल क्लास के लोगों को शहरों में घर मिल सकेगा। इनमें वैसे लोग होंगे जो दूसरे शहरों में किराए के मकान में रह रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ‘जन औषधि केंद्रों’की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जन औषधि केंद्रों ने लोगों, विशेषकर मध्यम वर्ग को नई शक्ति दी है।
महिलाओं के लिए ऐलान
पीएम ने 2 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, “आज भारत गर्व से कह सकता है कि सबसे ज्यादा महिला पायलट कहीं हैं, तो भारत में हैं। बैंकों से लेकर आंगनबाड़ियों तक, ऐसा कोई मंच नहीं है जिसमें महिलाएं योगदान न दे रही हों। अब मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। इसके लिए हमने एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें 15 हजार महिला एसएचजी को ड्रोन चलाने और मरम्मत करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाएगा और देश के कृषि-तकनीक क्षेत्र को मजबूत करेगा।”
डॉक्टरों के लिए ऐलान
पीएम मोदी ने इस दौरान डॉक्टरी और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी ऐलान किए। पीएम ने कहा कि देशभर में MBBS की सीटें बढ़ाई जाएंगी।
विश्व बिरादरी के लिए ऐलान
पीएम मोदी ने दुनिया को दो टूक मैसेज दिया और नए वर्ल्ड ऑर्डर की बात की। उन्होंने कहा कि इसे तय में भारत की भूमिका निर्णायक होगी और भारत इसके लिए तैयार भी है। उन्होंने दुनिया को ‘एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य’ का मंत्र दिया।
महंगाई कम करने के प्रयास जारी रहेंगे:
PM ने कहा- जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है। मेरे परिवारजनों विश्व कोरोना के बाद उभर नहीं पाया है। युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है। दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है। हम भी दुनिया से सामान लाते हैं, हमारा दुर्भाग्य है कि महंगाई इंपोर्ट करनी पड़ती है। भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं। हमें सफलता भी मिली है। दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते। हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है। इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का
भारत की एकता को जीना, भारत की एकता को आंच आए न ऐसी मेरी भाषा होगा न मेरा ऐसा कदम होगा, इस सोच से आगे बढ़ना है। हम सबको एकता के भाव के साथ आगे बढ़ना है। हमें हमारे देश को विकसित देश के रूप में देखना है, तो श्रेष्ठ भारत को जीना होगा। हमारे शब्द की ताकत होगी तो श्रेष्ठ होगी। हमारे फैसला लेने की क्षमता होगी, तो श्रेष्ठ होगी। आज भारत गर्व से कह सकता है कि सबसे ज्यादा महिला पायलट कहीं हैं, तो भारत में हैं। 2 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य लेकर हम काम कर रहे हैं। हम नारी शक्ति को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं।
गरीब और मिडिल क्लास के लिए
कमजोर आय वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री ने कहा- जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है। PM ने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार एक योजना लाने वाली है, जिसमें मिडिल क्लास के लोगों को शहरों में घर मिल सकेगा। इनमें वैसे लोग होंगे जो दूसरे शहरों में किराए के मकान में रह रहे हैं।
केंद्र सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लॉन्च की थी। 31 जुलाई 2023 तक इस योजना के तहत 1.18 करोड़ घरों की मंजूरी दी जा चुकी है। 76 लाख से ज्यादा परिवारों को सस्ती कीमत पर घर दिया जा चुका है।