Drashta News

दो अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर भाजपा नेता को मारी गोली

DrashtaNews

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित इलाके नारायणपुर में एक भाजपा नेता की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्‍या कर दी गई। यह घटना उस वक्‍त हुई जब भाजपा नेता अपने घर में बैठे टीवी देख रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोग उनके घर में घुसे और दो फायर कर मौके से फरार हो गए। बस्‍तर IG के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में नाकेबंदी कराई गई है।  हालिया दिनों में भाजपा नेताओं पर हमले बढ़ गए हैं। कुछ दिनों पूर्व बीजापुर में एक भाजपा नेता की हत्‍या कर दी गई थी।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के जिला उपाध्‍यक्ष सागर साहू अपने घर में बैठकर टीवी देख रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात हमलावर उनके घर में घुसे और उनके सिर में दो फायर किए। भाजपा नेता को गोली लगने के बाद आनन-फानन में जिला अस्‍पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, हत्‍या का शक नक्‍सलियों पर जताया जा रहा है। बस्‍तर के आईजी सुंदर राज ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्‍यक्ति आए थे, जिन्‍होंने घर में घुसकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कराई है और उनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भाजपा नेताओं पर हमले बढ़ गए हैं। हाल ही में नक्‍सल प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने भाजपा मंडल अध्‍यक्ष नीलकंठ कक्‍केम की हत्‍या कर दी थी। साधारण वेशभूषा में पहुंचे माओवादियों ने कक्‍केम के परिवार के सामने ही उनकी हत्‍या कर दी और जंगल में भाग निकले थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *