पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला, दो विदेशी समेत 27 पर्यटकों की मौत

पहलगाम में इस आतंकी हमले का शिकार बने लोग अलग-अलग राज्यों से हैं। इन 27 लोगों में से 4 महाराष्ट्र, 3 कर्नाटक, तीन तमिलनाडु, दो गुजरात, एक हरियाणा, एक उत्तर प्रदेश, एक जम्मू-कश्मीर, एक ओडिशा से हैं। वहीं, कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन पर्यटकों के बीच 2 टूरिस्ट ऐसे भी हैं, जो भारतीय नहीं बल्कि विदेशी हैं।

D_ Pahlgaam
DrashtaNews

-आतंकियों ने देश के अलग-अलग राज्यों से घूमने के लिए पहलगाम पहुंचे इन टूरिस्टों का धर्म पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी। 

नई दिल्ली (एजेंसी) जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। मरने वालों में भारतीय टूरिस्ट्स के साथ एक नेपाल और एक UAE का पर्यटक भी था। यह हमला दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।
आतंकियों ने देश के अलग-अलग राज्यों से घूमने के लिए पहलगाम पहुंचे इन टूरिस्टों का धर्म पूछ-पूछकर उन्हें गोली मारी। इस कायराना आतंकी हमले के बाद चीखते-पुकारते परिजनों के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें न्‍यूली मैरिड महिलाएं अपने पति की जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाती नजर आ रही हैं।

पहलगाम में इस आतंकी हमले का शिकार बने लोग अलग-अलग राज्यों से हैं। इन 27 लोगों में से 4 महाराष्ट्र, 3 कर्नाटक, तीन तमिलनाडु, दो गुजरात, एक हरियाणा, एक उत्तर प्रदेश, एक जम्मू-कश्मीर, एक ओडिशा से हैं। वहीं, कुछ पर्यटक ऐसे भी हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इन पर्यटकों के बीच 2 टूरिस्ट ऐसे भी हैं, जो भारतीय नहीं बल्कि विदेशी हैं। हमले में जान गंवाने वाले इन दोनों पर्यटकों में से एक मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रहने वाले थे तो वहीं दूसरे भारत के पड़ोसी देश नेपाल के निवासी थे। इस हमले में यूएई के निवासी प्रदीप कुमार उधवानी की भी जान चली गई है तो वहीं नेपाल के निवासी संदीप नेवपाने ने भी अपनी जान गंवा दी है।
सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
आतंकी हमले के बाद से सेना ने पहलगाम में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना के जवान आसपास के सभी इलाकों में गश्त कर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी कहां फरार हो गए हैं। सेना के जवानों ने अलग-अलग टीम में पूरे इलाके को घेर लिया है। गश्ती जारी है।

हमले में बलिदान हुए नौसेना के अधिकारी
कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) छुट्टी पर थे और पहलगाम हमले में बलिदान हो गए। वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।

CM उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री को दी हमले की जानकारी
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस आतंकी हमले के खिलाफ श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया मक्का मार्केट के महासचिव फैयाज अहमद भट्ट ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं।

आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक करने के लिए श्रीनगर पहुंचे। हवाई अड्डे पर सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।

यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास यात्रा को रोकने का प्रयास- फडणवीस
पहलगाम आतंकी हमले पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं। यह हमला जम्मू-कश्मीर के विकास की यात्रा को रोकने का प्रयास था। हमारे प्रधानमंत्री ने इसका संज्ञान लिया है। गृह मंत्री अमित शाह वहां पहुंच रहे हैं, और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठनों ने जम्मू बंद का किया आह्वान
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार शाम को शहर के सलाथिया चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने धार रोड पर धरना देकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनी है तब से ही हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाए तो मजबूरन हमें आंदोलन करना पड़ेगा। शाम करीब सात बजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर धार रोड पर धरना देकर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बुधवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने व्यक्त की संवेदना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि आतंकवादी हमला दर्दनाक है। यह एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। निर्दोष नागरिकों, इस मामले में पर्यटकों पर हमला करना बेहद भयावह और अक्षम्य है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

राहुल गांधी ने कहा, खबर बेहद निंदनीय
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।

पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर की बातचीत

आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की। उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचे हैं। गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटे रहे हैं। मोदी मंगलवार को ही सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के न्योते पर दो दिन के सऊदी दौरे पर पहुंचे थे।उन्हें कल स्टेट डिनर में शामिल होना था और इसके बाद आज वो MBS के साथ कई समझौते पर बात करने वाले थे, लेकिन कश्मीर हमले की वजह से उनका यह प्रोग्राम बीच में रद्द कर दिया गया।

उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीएम मोदी से फोन पर बात की। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। भारत लौटने का बाद मोदी आज केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक में शामिल होंगे।

दुनिया भर के नेताओं ने क्या कहा ?

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- पहलगाम हमले के अपराधियों को सख्त सजा मिलेगी। हम भारत के साथ हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लिखा- कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने लिखा- उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से प्रभावित हैं। इस प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी ने कहा- आज भारत में हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए। इटली पीड़ित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के लिए अपनी संवेदना जाहिर करता है।

सऊदी क्राउन प्रिंस ने आतंकवादी हमले की निंदा की
सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा कि पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर बात की। क्राउन प्रिंस ने इस हमले की निंदा और इम मामले में भारत को हर संभव मदद की पेशकश की।

कश्मीर में 2019 के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक भी शामिल हैं।

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। आतंकियों ने दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Scroll to Top