नेशनल डायमंड अवार्ड सीजन -3 में इंटरनेशनल मास्टर ताइक्वांडो रेखा तुरी को मिला सम्मान

करनाल में रविवार 8 दिसंबर 2024 को नेशनल डायमंड अवार्ड सीजन 3 का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवॉर्ड शो में विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय हित के उत्कृष्ट कार्य करने को सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल मास्टर ताइक्वांडो रेखा तुरी को समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला सम्मान।

DrashtaNews

करनाल। करनाल में रविवार 8 दिसंबर 2024 को नेशनल डायमंड अवार्ड सीजन-3 का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवॉर्ड शो में विभिन्न  क्षेत्रों में राष्ट्रीय हित के उत्कृष्ट कार्य करने को सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल मास्टर ताइक्वांडो रेखा तुरी को समाज में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला सम्मान।

एसके मार्शल आर्ट फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल मास्टर सतीश कुमार राणा द्वारा खिलाड़ियों, अध्यापकों व समाज सेवकों को नेशनल डायमंड अवार्ड सीजन-3 से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में कुल 45 गणमान्य व्यक्तियों व नेशनल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

पश्चिम बंगाल के हुगली के तैेलकोपा गांव में जन्मी रेखा तुरी बहुत संघर्षों के बावजूद ताइक्वांडों, मार्शल आर्ट के खेल में अनेको उपलब्धियां पा चुकी है। इंटरनेशनल  मास्टर  ताइक्वांडो रेखा तुरी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर जो सफलता अर्जित की हैं उससे अनेकों लड़के और लड़कियों ने प्रेरणा ली है। इंटरनेशनल मास्टर रेखा तुरी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाती हैं और समय निकालकर युवक और युवतियों के साथ छोटे बच्चों को भी प्रशिक्षित करती है। उनका सामाजिक योगदान सराहनीय है। महिला सशक्तिकरण की मिसाल इंटरनेशनल  मास्टर ताइक्वांडो रेखा तुरी को खेल के साथ-साथ सामाजिक योगदान के लिए नेशनल डायमंड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवॉर्ड शो का मुख्य उद्देश्य देश में छुपी हुई प्रतिभाओं को सम्मान देकर उन्हें देश के प्रति और भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। ताकि इस सम्मान को पाकर वह अपने-अपने क्षेत्र में और भी अच्छे कार्य कर सके।

अवॉर्ड शो में सेलिब्रिटी मुख्य अतिथि हरियाणवी सिंगर हरजीत दीवाना जी, मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु बाला गुप्ता पूर्व मेयर करनाल, विशिष्ठ तिथि के रूप में GIIT  के सीईओ कर्मवीर जांगड़ा जी, क्रिएटिव स्टूडियो के डायरेक्टर विकास ढींगरा जी, अलिफ लैला के जिन्न दयाल पहलवान जी, गेस्ट के रूप में पहुंचकर सभी अतिथिगणों ने सभी प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

दिल्ली, असम, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुरुग्राम, से प्रतिभागी आयोजन में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि रेनू बाला गुप्ता व हरियाणवी सिंगर हरजीत दीवाना ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम देश में होते रहने चाहिए जिससे कि छुपी हुई प्रतिभाओं को मान सम्मान मिल सके। इस आयोजन के लिए मास्टर सतीश कुमार राणा को बधाई दी।

Scroll to Top