सेक्स स्कैंडल: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी

DrashtaNews

नई दिल्ली। 400 से अधिक औरतों के बलात्कार के मामले में आरोपी कर्नाटक के जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी को लेकर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस मामले के सामने आने के बाद कहा कि रेवन्ना को जल्द से जल्द मामले की जांच कर रहे SIT के सामने पेश होना होगा। अगर वह पेश नहीं हुए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले SIT ने जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए 7 दिन का समय देने का उनका अनुरोध ठुकरा दिया था।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना इन दिनों एक बड़े विवाद के केंद्र में हैं। यह विवाद उस वक्त सामने आया जब उनके खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया। आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस को बताया  कि वह रेवन्नस के घर पर रसोइया के रूप में काम करती थी। इस दौरान उसका यौन उत्पीड़न किया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित महिला की बेटी को वीडियो कॉल कर उसे परेशान भी किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, पहले खबर थी कि प्रज्वल रेवन्ना ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) से बेंगलुरु के लिए टिकट बुक किया है। वह 3 मई की देर शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वह 4 मई को एसआईटी अधिकारियों के सामने पेश होने की योजना बना रहे हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में लिए जाने की संभावना जताई गई थी।सूत्रों के मुताबिक, उन्हें CRPC की धारा 41ए के तहत एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 24 घंटे के भीतर अधिकारियों के सामने पेश होना होगा। लेकिन उन्होंने एसआईटी से सात दिनों की मोहलत मांगी थी।

‘सच्चाई जल्द ही सामने आएगी’

मंगलवार को कर्नाटक सरकार की तरफ से गठित SIT ने प्रज्वल और उनके पिता को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया था। समन पर प्रतिक्रिया देते हुए बुधवार को प्रज्वल ने एक्स पोस्ट कर कहा कि वह बेंगलुरु में नहीं हैं और सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा था, ‘चूंकि मैं पूछताछ में शामिल होने के लिए बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए मैंने अपने वकील के माध्यम से सी.आई.डी. बेंगलुरु को सूचित कर दिया है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।’

मामले की जांच के लिए SIT के गठन के बाद प्रज्वल देश छोड़कर भाग गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तुरंत कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी (S) के संस्थापक और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे हैं। चुनाव से ठीक पहले, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में कथित तौर पर प्रज्वल से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसके बाद कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी के अनुरोध पर कर्नाटक सरकार ने SIT का गठन किया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *