यूपी विधानसभा चुनाव: ‘आप’ की नज़र पिछड़े और ब्राह्मण वोटों पर

DrashtaNews

55 पिछड़े, 36 ब्राह्मण और 14 मुस्लिमों पर दांव, AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची

सपा के रास्ते पर आम आदमी पार्टी भी चल पड़ी है। यूपी में आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर 150 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। रविवार को जारी हुई आप की लिस्ट में सबसे ज्यादा ध्यान पिछड़ा और यूपी विधानसभा चुनाव: आप की नज़र पिछड़े और ब्राह्मण वोटों परयूपी विधानसभा चुनाव: आप की नज़र पिछड़े और ब्राह्मण वोटों परपर दिया गया है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन भी शुरू हो गए हैं। भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत कई दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

‘आप’ पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद ने यहां पार्टी के प्रदेश दफ्तर में सूची जारी करते हुए कहा कि सूची में 55 उम्मीदवार ओबीसी, 31 अनुसूचित जाति, 36 ब्राहृमण, 14 मुस्लिम अल्पसंख्यक, छह कायस्थ, व्यापारी वर्ग के सात उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इनके चयन में उनकी साफ-सुथरी छवि और लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया है। संजय सिंह ने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर भ्रष्टाचार, महंगाई, गरीबी और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मुफ्त बिजली, पानी, बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के वादे पर कायम है। अब तक प्रदेश की जनता भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के झूठे वादों पर छली गई है लेकिन आप की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसे दिल्ली के लोग बेहतर समझते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *