Site icon Drashta News

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ही अब हुई बदसलूकी का शिकार

DrashtaNews

नई दिल्ली। महिलाओं के अधिकार और उनकी रक्षा की जिम्मेदारी महिला आयोग की है। अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ही बदसलूकी का शिकार बन गईं है। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ बुधवार को कंझावला केस जैसी घटना हुई। मालीवाल ने बताया कि देर रात नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने उन्हें 15 मीटर तक घसीटा।

घटना को लेकर स्वाति ने कहा कि उनके साथ अंजलि जैसा हादसा होने वाला था। वो दूसरी अंजलि हो सकती थीं। उन्हें बस भगवान ने बचा लिया।  दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार देर रात एम्स हॉस्पिटल के पास की है। स्वाति मालिवाल दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा का रियलिटी चेक करने निकली थीं। स्वाति मालीवाल ने बताया कि AIIMS के पास सुबह करीब 3:11 बजे नशे में धुत एक कार ड्राइवर उनके पास आया और अपनी कार में उनसे बैठने की जिद करने लगा। जब स्वाति ने मना कर दिया, तो वह कार लेकर आगे चला गया, लेकिन 10 मिनट बाद फिर यू-टर्न लेकर आया और बगल में चलने लगा।

स्वाति मालिवाल के मुताबिक, इसके बाद वह उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा, गंदे इशारे करने लगा। जब स्वाति उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ीं तो उसने गाड़ी के शीशे बंद कर दिए. इसी दौरान स्वाति का हाथ शीशे में फंसा रह गया, लेकिन आरोपी रुका नहीं। वह करीब 15 मीटर तक स्वाति को घसीटता रहा। मेरी टीम का एक आदमी उसकी तरफ कूदा फिर जाकर उसने मुझे छोड़ा। यह वास्तव में बहुत डरावना था।”

इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।  स्वाति ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भगवान ने मेरी जान बचाई है। अगर दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो फिर आम जनता का क्या होगा। DCW चीफ ने कहा कि “मैं निरीक्षण पर थी, मैं वहां मौजूद सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानना चाहती थी कि पुलिस ने क्या उपाय किए हैं। एक महिला रात में अकेले होने पर कैसा महसूस करती है। मैं वहीं कर रही थी।”

‘मैं दूसरी अंजलि हो सकती थी’: स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि “एम्स के गेट नंबर 2 के सामने पुलिस गश्त नहीं कर रही थी। जिस तरह से वो आदमी मुझे घसीट रहा था, मैं दूसरी अंजलि हो सकती थी क्योंकि वो मुझे छोड़ नहीं रहा था। उसने शराब पी रखी थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने कबूल किया कि वह शराब के नशे में था।”

उन्होंने कहा कि “एक कार मेरे बगल में आकर रुकी और मुझे कहीं छोड़ने का इशारा करने लगी। मैंने उनसे कहा कि मुझे आपकी मदद की जरुरत नहीं है मेरे रिश्तेदार आ रहे हैं। वह इशारे करता रहा फिर चला गया। 5-10 मिनट बाद वह फिर यू-टर्न लेकर वापस आया और फिर मुझे अश्लील इशारा करने लगा। मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह खिड़की पर लुड़क गया और मेरा हाथ फंस गया फिर उसने एक्सीलेटर जोर से दबा दिया जिससे मैं 10-15 मीटर तक घिसटती रही और चीखती रही।

Exit mobile version