Site icon Drashta News

मोदी सरकार खास उद्योगपतियों के लिए – राहुल गांधी

DrashtaNews

नयी दिल्ली। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए नहीं है, बल्कि उन पांच-छह लोगों के लिए है जो अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी व्यवसाय में अपना एकाधिकार स्थापित कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी महंगाई और बेरोजगारी की वह स्थिति पैदा नहीं होने दी, जो आज है। इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री अक्सर कहते हैं कि 70 साल में क्या हुआ? हमने  कभी भारत को अब तक की सर्वाधिक बेरोजगारी नहीं दी। हमनें कभी भी भारत के सामने रिकॉर्ड महंगाई की स्थिति पैदा नहीं की।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए नहीं है। यह पांच-छह उन उद्योगपतियों के लिए है जो अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी व्यवसाय में एकाधिकार जमा रहे हैं।’’

 

Exit mobile version