पटना। बिहार के मधेपुरा जिले में भरी पंचायत में एक महिला का ‘चीरहरण’ किया गया और बर्बरता से पिटाई की गई. सदर थाना क्षेत्र के तुलसीबाड़ी गांव में महिला के साथ दबंगों के द्वारा किए गए कुकृत्य से केवल जिला ही नहीं बल्कि राज्य की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह बर्बरता, न्याय करने वालों पंचों के सामने हुई. बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, महिला को गर्म सलाखों से भी दागा गया। महिला के अनुसार, घटना 19 मार्च की रात में घटी है और उसके साथ मारपीट 20 मार्च को की गई .मधेपुरा सदर थाना के तुलसीबारी गांव में पंचों के बीच में एक महिला का सरेआम चीरहरण किया गया तथा धधकते आग में बांस के कच्चे करची को गर्म कर पिटाई की गई। महिला रहम के लिए भीख मांगती रही लेकिन पंचायत में मौजूद किसी का दिल नहीं पसीजा और कोई उसे बचाने के लिए सामने नहीं आया। पूरे मामले को लेकर मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार (20 मार्च) को एक महिला को पंचायत में बुलाकर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।परिजनों और पड़ोसी का कहना है कि यह महिला बीती रात घर के बगल के खेत में दूसरे मर्द के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रही थी। ग्रामीण और परिजनों को यह नागवार गुजरा और सुबह ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई। इसमें महिला को पंचों के सामने खड़ा कर दिया गया और उस मर्द के बारे में पूछताछ की गई। सबसे पहले भरी पंचायत के बीच में महिला को खड़ा कर दिया गया। फिर लोहे के रॉड को आग पर गर्म करने के बाद महिला को जानवरों की तरह पीटा गया। फिर महिला को निर्वस्त्र कर दिया गया। पंचायत में मौजूद सैकड़ों लोगों के बीच महिला खुद को बचाने के लिए गुहार लगाती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा । बुरी तरह से जख्मी महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी ओर पीड़ित महिला ने मामले को लेकर अलग ही बात कही है। महिला के मुताबिक, उसका पेट खराब था,इसलिये घर के बगल के खेत में शौच के लिए गई थी। इसी बीच बगल के रहने वाले शंकर दास, प्रदीप दास, पिंटू दास, अभय दास और अन्य युवकों ने मुझे खेत में पकड़ लिया और पूछने लगे कि तुम्हारे साथ और कौन था और किधर भागा। महिला के मुताबिक, उसने बताया कि कोई नहीं था। चूंकि मेरा पेट खराब है, इसलिए शौच करने आई थी. महिला का कहना है कि इसके बाद ये लोग उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे और मेरे शरीर पर से चादर लेकर जमीन पर बिछा दिया और वीडियो बना लिया। जेवरात भी छीन लिए। पीड़ित महिला के अनुसार, लोकलाज के डर से हल्ला नहीं किया लेकिन अगले दिन मुझे पंचायत में बुलाकर बेरहमी से पीटा गया।
पीड़ित महिला के अनुसार घटना 19 मार्च की रात में घटी है और मारपीट 20 मार्च को की गई थी। पीड़िता के अनुसार, ये लोग उसे धमकाते भी रहे कि यदि कहीं बोली तो गांव से भगा देंगे या जान से मार देंगे। महिला ने बताया-मेरे पति गांव से बाहर में मजदूरी करते हैं घर में सिर्फ बूढ़े ससुर और सास ही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पति घर आये तब किसी तरह से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा आई हूं। पुलिस के सामने बयान देकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पीड़िता का इलाज मधेपुरा की सदर अस्पताल में चल रहा है। मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला के बयान लिए गए हैं। वायरल वीडियो के आधार पर भी दोषियों की पहचान की जा रही है। जांच करके उनके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी।