Drashta News

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह हुआ गिरफ्तार, पत्नी किरणदीप को भी देश से बाहर जाने पर लगी पाबन्दी

DrashtaNews

-असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रहेगा अमृतपाल, एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षाबल तैनात,  विशेष टीम भी मौके पर मौजूद

-IG सुखचैन सिंह गिल ने की पंजाब में शांति बनाए रखने की अपील

डिब्रूगढ़/ नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। इस जेल में अमृतपाल को एक आइसोलेटेड सेल में रखा गया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद अब देश की प्रमुख एजेंसियां उससे पूछताछ करने की तैयारी में है। मिल रही जानकारी के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो और रिसर्च एंड एनालिटिकल विंग (RAW) जल्द ही अमृतपाल से पूछताछ कर सकती है।

भगोड़े सिख कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है, जहां उसके नौ सहयोगी पहले से ही बंद हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल को डिब्रूगढ़ की जेल में एक अलग सेल में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल से आईबी, रॉ समेत देश की कई एजेंसियां पूछताछ कर सकती हैं। इस पूछताछ के दौरान उन लोगों को मिलने वाली फंडिंग और उनके समर्थकों के बारे में भी सवाल पूछा जा सकता है। डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर रविवार सुबह से ही भारी सुरक्षा तैनाती देखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल को विशेष विमान से एनएसए और पंजाब पुलिस के अधिकारियों के साथ लाया जाएगा। असम पुलिस की एक विशेष टीम एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेगी।

जेल की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी

इस बीच, डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पहले से ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन रविवार को और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। अधिकारी ने बताया कि असम पुलिस को डिब्रूगढ़ जेल समेत आसपास की सुरक्षा को और पुख्ता करने को कहा गया है। साथ ही जेल में कैदियों से मिलने आने वाले लोगों की भी सही से जांच करने और उनका ब्योरा रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन सबके अलावा अगर जरूरत महसूस हुई तो CAPF के जवानों की भी तैनाती की जा सकती है।  गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह सहित उनके नौ अन्य सहयोगी पिछले महीने से ही डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं।

मोगा जिले से गिरफ्तार हुआ भगोड़ा अमृतपाल

बता दें कि 18 मार्च से फरार चल रहे खालिस्तानी हमदर्द अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने रविवार को मोगा जिले से गिरफ्तार कर लिया। वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है, जहां उसके 9सहयोगी पहले से ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद हैं। पुलिस के अनुसार अमृतपाल सिंह को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया। रोड जरनैल सिंह भिंडरावाले का पैतृक गांव है। अमृतपाल ने खुद को भिंडरावाले 2 के रूप में पेश करने की कोशिश की थी।

पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर दी गिरफ्तारी की जानकारी

पंजाब पुलिस ने ट्विटर पर कहा, अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा में गिरफ्तार किया गया है। आगे की जानकारी उनके द्वारा साझा की जाएगी। पंजाब पुलिस, नागरिकों से शांति और सद्भाव बनाए रखने व फर्जी खबर साझा न करने का आग्रह करती है। अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल की गिरफ्तारी से तीन दिन पहले उसकी ब्रिटेन मूल की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया था और आव्रजन अधिकारियों ने बमिर्ंघम के लिए उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी।

पूछताछ के बाद कौर को अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा स्थित उसके घर भेज दिया गया है और बिना पुलिस को बताए देश छोड़कर नहीं जाने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अमृतसर ग्रामीण) सतिंदर सिंह ने मीडिया को बताया, हमने किरणदीप कौर को देश छोड़ने से रोक दिया है। उसे न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। उसे इसलिए रोका गया क्योंकि मामले में पूछताछ के लिए उसकी जरूरत थी। अधिकारियों ने बताया कि कौर के पास भारत में सीमित अवधि के लिए वीजा है, जो समाप्त होने वाला है।

अमृतपाल पर दर्ज हैं ये मामले

बता दें कि अमृतपाल पर NSA  के तहत मामला दर्ज है। इससे अतिरिक्त उसके खिलाफ हत्या, अपहरण समेत कई केस हैं।  दो मामले अमृतसर के अजनाला थाने में हैं। दरअसल, पुलिस ने अमृतपाल के एक करीबी लवप्रीत सिंह तूफान को गिफ्तार कर लिया था। इससे नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर हथियारों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड लगाया था, लेकिन अमृतपाल के समर्थक उसे तोड़कर अंदर घुस गए और अपने साथी को छुड़ा लिया। इस दौरान छह पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। इसी घटना के बाद वो पुलिस की रडार पर आ गया था।

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस के IGसुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल के खिलाफ NSA के तहत वारंट जारी हुए थे। इसके बाद उसकी गिरफ़्तारी NSA के तहत की गई है। IG ने कहा कि हमने ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:45 बजे अमृतपाल सिंह को गिरफ़्तार किया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के लोगों ने शांति, क़ानून व्यवस्था बनाए रखी, जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। इसके साथ ही आईजी ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद भी पंजाब के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Exit mobile version