Site icon Drashta News

गुरुग्राम में 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए GST निरीक्षक गिरफ्तार

DrashtaNews

गुरुग्राम। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए जीएसटी निरीक्षक भारत भूषण को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने गुरुवार को सेक्टर 32 स्थित GST आफिस के सामने पार्किंग में छापेमारी कर यह कार्रवाई की।

आरोपित भारत भूषण सेक्टर सात के कृष्णा कालोनी का रहने वाला है। उसने एक व्यक्ति से GST नंबर अप्रूव्ड करने के लिए 8000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसको लेकर एक व्यक्ति ने ACB को शिकायत दी थी। गुरुवार को ही इस मामले में आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

शिकायतकर्ता ने ACB को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी माता के नाम लायची स्टूडियो के नाम से GST नंबर के लिए अप्लाई किया था। GST नंबर को अप्रूव्ड करने के लिए शिकायतकर्ता ने आरोपित GST निरीक्षक भारत भूषण से अनुरोध किया। आरोपित ने GST नंबर को अप्रूव्ड करने के लिए 8000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायत के बाद ACB ने जाल बिछाया। व्यक्ति को रुपये देने के लिए भेजा गया। यहां आरोपित ने व्यक्ति को GST आफिस के सामने पार्किंग में रुपये देने के लिए कहा। इसी दौरान छापेमारी कर उसे रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version