Drashta News

अवैध बूचड़खानों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी चाहे जितनी भी धमकियाँ मिले- देवेंद्र तिवारी

DrashtaNews

-CM योगी और किसान नेता देवेंद्र तिवारी को धमकी देने वाला सरफ़राज़ राजस्थान से गिरफ्तार

-पुलिस के उच्च अधिकारीयों को अब सतर्क हो जाना चाहिए। CM योगी आदित्यनाथ और सुरक्षा एजेंसियों को गौसंरक्षण जैसे मुद्दों पर लड़ने वालों की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता करना चाहिए। खतरा अब भी टाला नहीं है पता नहीं कितने लोग अब भी हमें नुकसान पहुँचाने का प्रयत्न कर रहें हों। – देवेंद्र तिवारी (राष्ट्रीयअध्यक्ष- भारतीय किसान मंच )

लखनऊ। किसान नेता देवेंद्र तिवारी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ के साइबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सरफराज ने ही डायल 112 के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया था। और तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

केस दर्ज होने के बाद से साइबर टीम सफराज की तलाश में थी। साइबर टीम ने राजस्थान के भरतपुर से सरफराज को गिरफ्तार किया और उसे लखनऊ लेकर आई। लखनऊ पुलिस अब सरफराज से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक सफराज के पिता पेशे से डॉक्टर हैं। गौरतलब है कि शनिवार को भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी अज्ञात शख्स ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरी ये चिट्ठी किसान नेता देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग फेंककर दी गई है। ये वही देवेंद्र तिवारी हैं जिन्होंने अवैध बूचड़खाने को लेकर जनहित याचिका दायर की हुई है।

लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी को धमकी भरी चिट्ठी मिली है जिसमें लिखा है कि उसे और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा। देवेंद्र तिवारी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी है जिसके बाद से पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक देंवेंद्र तिवारी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स का नाम सलमान सिद्दिकी है।

देवेंद्र तिवारी ने ‘द्रष्टा’ को बताया कि नवंबर 2021 में पहली बार जब CM योगी आदित्यनाथ और मुझे जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था। तभी पुलिस को सक्रीय हो जाना चाहिए था। पुलिस का ढुलमुल रवैया गौसेवा मिशन और हमारी टीम की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो रहा था। फिर भी हमारी टीम अपनी जान जोखिम में डालकर गौसरक्षण के लिए लड़ रही थी। मुझे कई धमकियां मिली और हमले हुए लेकिन इस बार पुलिस की सक्रियता ने धमकी देने वाले को पकड़ लिया। पुलिस के उच्च अधिकारीयों को अब सतर्क हो जाना चाहिए। CM योगी आदित्यनाथ और सुरक्षा एजेंसियों को गौसंरक्षण जैसे मुद्दों पर लड़ने वालों की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता करना चाहिए। खतरा अब भी टाला नहीं है पता नहीं कितने लोग अब भी हमें नुकसान पहुँचाने का प्रयत्न कर रहें हों। अवैध बूचड़खानों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी चाहे जितनी भी धमकियाँ मिले।

बहरहाल, स्वतंत्रता दिवस को लेकर राज्य में कड़ी सुरक्षा है। सुरक्षा एजेंसिया काफी सतर्क है। पिछले 6 दिनों में यूपी से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version